भोपाल पुलिस द्वारा वाट्सएप हेल्पलाईन नम्बर का किया गया शुभांरम
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस द्वारा वाट्सएप हेल्पलाईन नम्बर का किया गया शुभांरम
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
प्रेस नोट, यातायात पुलिस, भोपाल
‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा ’’
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा 7587602055 वाट्सएप हेल्पलाईन नम्बर का शुभांरम दिनांक-13.09.2023 को समय-12ः00 बजे स्थान पुराना कन्ट्रोल रूम मिटिंग हाॅल में किया जावेगा।
इस हेल्पलाईन के माध्यम से आम जनता यातायात भोपाल को सुचारू प्रबंधन में अपना योगदान प्रदान कर सकते है। शहर में होने वाले यातायात अवरूद्ध जैसे नो-पार्किग में वाहन खडा करना, खतरनाक हालत में वाहन खडा करना एवं शहर में किसी भी प्रकार का यातायात जाम की स्थिति होने पर इस वाट्सएप हेल्पलाईन नम्बर पर मय फोटो ग्राफ सूचित करेगें। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही की जावेगी।
इस शुभांरम कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है I
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन,यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल