*31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थाओं का करें कायाकल्प, दिए जाए प्रशिक्षण – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कंचनपुर के संस्था प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश
31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थाओं का करें कायाकल्प, दिए जाए प्रशिक्षण – कलेक्टर
स्वास्थ्य संस्थाओं के कायाकल्प में बेहतर से बेहतर करें कार्य – कलेक्टर
स्वास्थ्य संस्थाओं के कायाकल्प में किए गय कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/22 अक्टूबर 2022/
दिन शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा जिले में कायाकल्प अभियान में चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा संस्थावार की। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए कहा कि कायाकल्प अभियान में चयनित जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार मानक बिंदुओं पर कायाकल्प के कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प किया जाए साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के कायाकल्प के लिए शासन द्वारा दी गई राशि संस्था प्रमुख मेडिकल ऑफिसर द्वारा व्यय की जाए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कायाकल्प संस्थाओं के एक मेडिकल ऑफिसर एवं एक नर्सिंग ऑफिसर को चिकित्सा सेवा में दक्ष बनाने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को आयोजित कर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने कंचनपुर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव दुबे को नोटिस देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर में कायाकल्प का कार्य नहीं देखा गया। इसी प्रकार डॉ रंजीत सिंह मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवा द्वारा मीटिंग में ना आने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अवकाश प्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कायाकल्प अभियान में गुणात्मक प्रगति लाने हेतु जिला स्तर से सभी विकास खंडों के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कायाकल्प अभियान में बेहतर से बेहतर कार्य करें तथा राशि का उपयोग शासन के मापदंडों के अनुसार किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सिविल अस्पताल व्यवहारी के सामने हुए अतिक्रमण आदि हटाया जाए एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में हटवा कर बेहतर साफ सफाई कराया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस. पांडे, सिविल सर्जन डॉक्टर जी. एस. परिहार, डी एच ओ डॉ.वाई पासवान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, डीपीएम मनोज द्विवेदी सहित सभी विकास खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफीसर उपस्थित रहे।




