कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने वाली युवतियों को भाजपा के अमीर नेताओ से मिली धमकी
कटनी जिला मध्य प्रदेश
कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने वाली युवतियों को भाजपा के अमीर नेताओ से मिली धमकी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
अमीर नेता संजय पाठक के खिलाफ पूरी लड़कियों को लेकर बैठ जाउंगी अगर कुछ भी हुआ तो
कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने वाली युवतियों को भाजपा नेताओ से मिली धमकी
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े जाने माने अमीर नेता संजय पाठक चुनाव लड़ रहे हैं
लेकिन उनके चुनाव लड़ने के तौर तरीकों पर कांग्रेस की समर्थक युवतियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और यहाँ तक चेतावनी दे डाली है कि उन्हें धमकाने की कोशिश बंद की जाए अन्यथा सभी युवतियाँ थाने जाकर धरना देंगी l
आक्रोशित आकांक्षा मिश्रा ने मीडिया के सामने कहा कि यदि उन युवतियों के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार संजय पाठक होंगे l
आकांक्षा मिश्रा के साथ दर्जनों युवतियाँ भी कैमरे के सामने संजय पाठक कि ओर से आ रही धमकियों की निंदा करते हुए बोल रही थी कि -हम लोग प्रजातान्त्रिक ढंग से क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए संजय पाठक के कार्यकाल की आलोचना करते हुए
जनता से बदलाव का जनादेश देने की अपील चुनाव में कर रहे हैं l इसका मतदाता पर असर भी पड़ता दिख रहा है इस बीच संजय पाठक की ओर से धमकी पहुंचाई गई कि प्रचार बंद करो अन्यथा देख लेंगे l
हम लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दी तो उन्होंने लेने से मना कर दिया l इसलिए मीडिया के माध्यम से हम यह पूर्व चेतावनी देते हैं कि यदि हमारे साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी संजय पाठक की। खुलेआम चल रही गुंडागर्दी अब तो बहन बिटिया भी से नहीं है इन धमकियों के शिकार बहन एवं बेटियां भी हो रही है मानी जाए l
जरूरत होने पर हम सब लड़कियां उनके खिलाफ़ धरना देकर बैठ जाएंगी मगर डरेंगी नहीं l।




