राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सराहनीय कार्य नागौद विकासखंड की विकसित यात्रा को किया संबोधित
विकासखण्ड नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सराहनीय कार्य नागौद विकासखंड की विकसित यात्रा को किया संबोधित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
सरकार की योजनाओं से सभी क्षेत्रों का हो रहा विकास- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
राज्यमंत्री ने नागौद विकासखंड की विकसित यात्रा को किया संबोधित
मध्य प्रदेश जिला सतना में 13 जनवरी 2024/भारत सरकार और राज्य शासन के निर्देशन में सतना जिले की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर जारी है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की कड़ी में शनिवार को नागौद विकासखंड अंतर्गत ग्राम अकौना साठिया और मझियारी के कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी शामिल हुईं।
उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ-सबका विकास के पूरा करने आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई है।
कं
केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इस यात्रा से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे व्यक्ति लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं और उनके आवेदनों का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि सरकार हर कमजोर व्यक्ति का ध्यान रखती है।
सरकार उसकी हर संभव मदद कर रही है।
प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विचार किया है,
हर परिवार को शुद्ध पानी मिले, जिससे बीमारियों का प्रकोप कम होता है, इसके लिए जल जीवन मिशन बनाया गया। हर गांव में विकास हो रहा है।
घर-घर में नल से पानी मिलेगा। बीमार होने पर इलाज के लिए अस्पताल बनाए गए।
आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। जिससे बीमार व्यक्ति कहीं पर भी अपना 5 लाख तक निःशुल्क इलाज करवा सकता है। हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ग्राम पंचायत मझियारी के ग्राम सुजावल में 25 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक पार्क का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अल्पना सिंह, अरुणा सिंह, भावना रंजीत सिंह, धनजंय सिंह, राजेश शुक्ला, रामावतार माझी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।