अमरपाटन ज.पंचा. के अंतर्गत नौगवा सेल्समैन की चलाई गई खबरों पर प्रशासन कर रहा है अनदेखा कैसे उम्मीद करें गरीब जनता
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

अमरपाटन ज.पंचा. के अंतर्गत नौगवा सेल्समैन की चलाई गई खबरों पर प्रशासन कर रहा है अनदेखा कैसे उम्मीद करें गरीब जनता
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
सतना मैहर जिला
अमरपाटन खबर।
अमरपाटन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगामा में सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी के द्वारा 4 माह का खाद्यान्न गरीब हित ग्राहियों का डकार गया जिसकी खबर राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल की माध्यम से शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाई गई लेकिन ना तो माननीय कलेक्टर साहब खाद्य अधिकारी महोदय
और अमरपाटन डॉक्टर आरती यादव एसडीएम के द्वारा अभी तक नहीं की गई कार्यवाही क्या इसी तरह गरीबों का जो मध्य प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह के द्वारा खाद्यान्न बंटवाया जाता है उसे खाद्यान्न को सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी के द्वारा नहीं दिया गया
जिसकी शिकायत नौगामा के ग्रामीणों के द्वारा लिखित में शिकायत की गई और आश्वासन दिया गया एसडीएम अमरपाटन के द्वारा कि मैं बहुत जल्द ही कार्यवाही करूंगी लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं की गई और गरीबों को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ
सोचने की बात यह है कि जब इस तरह की खबरों में कलेक्टर महोदय भी नजर अंदाज कर रहे हैं तो छोटे कर्मचारी क्या कर सकते हैं ऐसे लापरवाह सेल्समैन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर और गरीबों को न्याय दिला
ने का कब मेहरबान होगी उच्च अधिकारी
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश सेट राजमणि पांडे की खबर