Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरपाटन में शहीद दिवस का किया गया कार्यक्रम आयोजित

तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरपाटन में शहीद दिवस का किया गया कार्यक्रम आयोजित

(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील अमरपाटन सीएम राईज विद्यालय में आयोजित शहीद सीआईएसफ में पदस्थ स्व श्री हनुमान शरण तिवारी जी को याद करते हुए उन्हें पुष्प माला से सम्मानित किया गया और उनके जीवन में सन् 2007 में अपने बहन के यहां बरही जा रहे थे रास्ते में महानदी पड़ती है

जिसको पार करने के लिए सरकार द्वारा स्टीमर की सुविधा दी गई थी उसमें लगभग 30-35 लोग सवार थे स्टीमर बीच नदी में जैसे पहुंची पलट गई वहां पर लोग डूबने लगे जिसमें तिवारी जी डूबते हुए 6-7 लोगों को बचाया और अंत में अपने आप को नहीं बचा सके उनको मरणोपरांत प्रधानमंत्री पुलिस मेडल जीवन रचना अर्थरक्षणाथ पदक से सम्मानित हुए हैं

उनको सीआईएसफ से आए हुए इंस्पेक्टर नीलेंद्र सिंह और आरक्षक सचिन कुमार सिंह सहित विद्यालय परिवार जो शहीद परिवार सम्मिलित हुआ विभाग से आये अधिकारी शहीद स्व श्री हनुमानशरण तिवारी जी की धर्मपत्नी को साल और श्रीफल भेंट दी, तिवारी जी की धर्मपत्नी से स्व शहीद हनुमानशरण तिवारी जी के कर्तव्य के बारे में पूछा वह अपने पति के कर्तव्य को याद करते-करते आंखें नम हो गई उन्होंने यह भी बताया

कि उनके पति के नाम से विद्यालय खरमसेडा में नामकरण की प्रक्रिया कलेक्टर महोदय सतना के यहां लंबित है उन्होंने बताया कि यदि स्व शहीद हनुमानशरण तिवारी के नाम से विद्यालय का नामकरण हो जाता है तो समाज और देश के प्रति लोगों में भावना पैदा होगी, साथ ही शहीद हनुमानशरण तिवारी जी का नाम अमर रहे याद करते रहे।

Related Articles

Back to top button