*भाजपा कार्यालय अनूपपुर में बैठक के उपरांत होगा कार्यशाला का आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

भाजपा कार्यालय अनूपपुर में बैठक के उपरांत होगा कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के द्वारा 23 अप्रैल 2022 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जिले की बैठक की जाएगी यह बैठक भाजपा जिला अनूपपुर प्रभारी डॉ. राजेश मिश्रा के मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न होगी।भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने कहा कि 12 बजे दोपहर समर्पण निधि की बैठक, जिसमे मण्डल अध्यक्ष एवम समर्पण निधि अभियान प्रभारी अपेक्षित होंगे। इसी दिन 2 बजे से कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं मण्डल प्रशिक्षक तथा सोशल मीडिया के जिम्मेदार पदाधिकारी अपेक्षित रहेंगे, बैठक उपरांत आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में त्रिदेव प्रशिक्षण हेतु तैयारियों को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाले सभी पदाधिकारी 30 अप्रैल एवं 1 मई को सभी मंडलों में पहुंचकर त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।