सुप्रीम कोर्ट का (सराहनीय) कार्य (अब) कटनी में (गरीब) अनाथ (बेसहारा) न्याय से नहीं (रहेगा) वंचित (निःशुल्क) मिलेगा न्याय
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट का (सराहनीय) कार्य (अब) कटनी में (गरीब) अनाथ (बेसहारा) न्याय से नहीं (रहेगा) वंचित (निःशुल्क) मिलेगा न्याय
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
अब कोई गरीब या अनाथ न्याय से वंचित नहीं होगा।
मध्य प्रदेश कटनी जिला में विधिक प्राधिकरण की एक अच्छी पहल कटनी न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों के लिए निःशुल्क ठोस न्याय दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है जो केन्द्र, राज्य और जिला स्तर पर गरीब और बेसहारा ऐसे लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगा जो न्यायालय और वकील की फीस का खर्च उठाने में असमर्थ हैं और पैसे न होने की स्थिति में न्याय से वंचित रह जाते हैं अब उन्हें न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उनका केश चुनिंदा वकीलों के द्वारा लडा जाएगा और हर हाल में उन्हें ठोस न्याय दिलवाया जायेगा। जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमठ के द्वारा कटनी न्यायालय परिसर में लीगल एड डिफेंस कक्ष का लोकार्पण किया गया साथ में न्यायाधिपति शील नाग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि एवं न्यायाधिपति संजय दिवेदी प्रशासनिक अधिकारी की हैसियत से उपस्थिति रही।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य न्यायाधीश कटनी सिविल कोर्ट माननीय धर्मिंदर सिंह राठौड़, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला, रेका अंजू तिवारी, एस पी यादव, श्री वालिया जी, एड राम जी यादव, श्रेय ज्योति खरे एवम् अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ में खबर पढ़ने एवं बने रहने के लिए धन्यवाद