जिला सतना के धवारी तिराहे से प्रेमनगर तिराहे मार्ग तक वाहनों के लिये रहेगा प्रतिबंधित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना के धवारी तिराहे से प्रेमनगर तिराहे मार्ग तक वाहनों के लिये रहेगा प्रतिबंधित
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मतगणना के दौरान प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था
मध्य प्रदेश जिला सतना में 02 दिसंबर 2023/मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के पश्चात मतगणना का कार्य 3 दिसंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में किया जायेगा। मतगणना हेतु उपस्थित होने वाले राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं के लिये एवं सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिये पृथक-पृथक पार्किंग स्थल एवं पृथक-पृथक मार्ग निर्धारित किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मतगणना दिवस पर धवारी तिराहे से प्रेमनगर तिराहे तक का मार्ग वाहनों के लिये पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
1. व्यंकट क्रमांक 1 स्कूल के पीछे स्थित पार्किंग- यह पार्किंग जो कि धवारी चौराहे से धवारी गली नंबर 5 की ओर धवारी स्टेडियम के सामने स्थित है।
यह पार्किंग ग्राउण्ड शासकीय कर्मचारी/अधिकारी/पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी जो भी मतगणना कार्य में लगे हुए है, वे अपने वाहन इन ग्राउण्ड पर खड़े करेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य किसी जगह पर उपरोक्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों/पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित की गई है। इस पार्किंग में पहुंचने के लिये दो मार्ग रहेंगें।
पहला पहुंच मार्ग- सिविल लाइन से राजेन्द्र नगर होते हुए धवारी चौराहा, धवारी चौराहे से आगे 50 मीटर लेफ्ट मुड़कर पार्किंग क्रमांक 1 पर पार्क होगे ।
दूसरा पहुंच मार्ग – कोतवाली तिराहा से प्रेम नगर मोड़ से एमपीव्ही कार्यालय के सामने से दाहिंनी तरफ होते हुए व्यकंट क्रमांक 1 के पीछे वाले गेट से प्रवेश कर पार्किंग में पार्क होगें। इसके अतिरिक्त अन्य किसी मार्ग से उक्त वाहनों का प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा।
2. रेलवे कालोनी स्थित नवीन पार्किंग ग्राउण्ड- यह पार्किंग ग्राउण्ड रेलवे कॉलोनी के अंदर स्थित है।
इस पार्किंग स्थल में समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के वाहन, अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी के वाहन पार्क होगें।
इसके अलावा अन्य किसी जगह पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नही होगे। इस पार्किंग में पहुंचने के लिये दो पहुंच मार्ग निर्धारित किये गये है।
पार्किंग क्रमांक 2 पहुंच मार्ग प्रथम- यह मार्ग सिविल लाइन चौराहे से राजेन्द्र नगर रोड होते हुए रेलवे कालोनी मोड़ से 5 मीटर दाहिनी तरफ मुड़कर नवीन बने कच्चे मार्ग से पार्किंग पर पार्क होगे।
इनके अलावा समस्त मीडियाकर्मी के वाहन भी इसी पार्किंग में पार्क होंगे। ऐसे समस्त वाहनों को पार्किंग पर पहुंचने के लिये सिविल लाइन होते हुए ही आना होगा।
समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशी, अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी वाहन पार्क कर पैदल मार्ग से व्यंकट क्रमांक 1 के गेट से प्रवेश कर सकेगें।
पहुंच मार्ग द्वितीय- प्रेमनगर तिराहे से धवारी तरफ जाने वाला मार्ग प्रेमनगर से धवारी की ओर- ऐसे समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के वाहन, अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी के वाहन जिन्हे रेलवे कालोनी की पार्किंग 2 में पार्क होना है।
अपने प्रवेश पत्र का प्रदर्शन करते हुए प्रेमनगर तिराहे से प्रवेश करेगें एवं स्टेशन रोड मोड़ रेलवे कालोनी में पूर्व निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क करेगें। यहां यह स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाता है, कि कोई भी वाहन प्रेमनगर से स्टेशन रोड मोड़ एवं मोड़ से 100 मीटर मुख्य मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नही होगा। अगर इस मार्ग पर कोई वाहन पार्क किया जाता है तो क्रेन के माध्यम से उन वाहनों को उठवा लिया जावेगा। क्योंकि यह क्षेत्र नो पार्किंग जोन में आयेगा।
प्रतिबंधित क्षेत्र –
1. धवारी चौराहे से कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट से प्रेम नगर तिराहे तक का मार्ग वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से कोई भी वाहन प्रवेश नही करेगें।
2. रेलवे कालोनी से प्रेमनगर तिराहा तक का मार्ग वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा।
इस मार्ग से कोई भी वाहन प्रेमनगर तरफ नही आ जा पायेगें किन्तु इस मार्ग से प्रवेश पत्र धारी, राजनैतिक दलो के नेताओं, मतगणना हेतु अभिकर्ताओं एवं मीडियाकर्मी को प्रवेश पत्र के आधार पर छूट रहेगी।
डायवर्सन-1. ऐसे वाहन जिन्हे धवारी से कोतवाली/बाजार तरफ या कोतवाली बाजार तरफ से धवारी तरफ जाना है।
वे वाहन धवारी से धवारी गली नंबर 5 होते हुए प्रेमनगर के अंदर से एमपीव्ही ऑफिस के सामने से प्रेमनगर नगर मोड़ कोतवाली तरफ आ जा सकेगे, या अन्य वैकल्पिक मार्ग सिविल लाइन चौराहा होते हुए गंतव्य स्थानों पर जावेगें।
2. रेलवे कालोनी से प्रेम नगर तिराहे की ओर आने-जाने वाले वाहन अंधेरी पुलिया वाले रास्ते का उपयोग करते हुए आवागमन करेगे, या फिर अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेगें।




