Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना जैतहरी में मृतक के परिजनो ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार लेकिन पुलिस कार्यवाही करने को नहीं है तैयार

अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

थाना जैतहरी में मृतक के परिजनो ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार लेकिन पुलिस कार्यवाही करने को नहीं है तैयार

(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)

अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्व.सोनू यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बलबहरा जैतहरी को मार कर फांसी में लटका दिया गया और सुसाइड का दर्जा दे दिया जबकि फांसी वाला रस्सी ठीक से बंधा नही था मार कर रुकमणी राठौर पति स्व. बबलू राठौर के घर में मार कर लटका दिया गया था ।

जानकारी हमे सुबह 5 बजे जानकारी दी है रुकमणी की आपका भाई फांसी लगा लिया है तब जाके हमे मालूम पड़ा
*हमें लगता है कि पुलिस अधिकारी के मिली भगत से उसकी हत्या की गई है इसलिए अभी तक कोई जांच यह कार्यवाही नहीं हुई*

रतनी यादव पति सोनू यादव निवासी ग्राम बलबहरा थाना व तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर (म0प्र0) कि निवासी पृथिया के तीन संतान है रिन्की यादव राजेश यादव सपना यादव पति सोनू यादव ग्राम बलबहरा मे निवास करते थे तथा पारिवारिक विवाद के करण मै अपने बच्चों व परिवार के बिच आना जाना बना रहना था

दिनांक 21/9/2023 को ग्राम बलबहरा निवासी राजू राठौर पिता नर्मद राठौर के घर के पर बारहो कार्यक्रम का कार्यक्रम में गांव के अन्य सभी रिश्तेदार वह मित्रगण सम्मिलित हुए थे रात्रि लगभग 10:00 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाने लगे थे

दिनांक 22/9/2023को जानकारी हुई ग्राम बलबहरा निवासी रुक्मणी राठौर पति स्वर्ग बबलू राठौर जो घर पर अपने दो बच्चे को लेकर निवास करती है

बताया जा रहा है कि रुक्मणी राठौर के घर सोनू यादव का आना-जाना देर सबेर बना रहता था और उक्त दिनांक सोनू यादव की हत्या कर फांसी का रूप दे दिया गया सोनू यादव का घटना स्वरूप से भली भांति है साबित होता है

उसकी हत्या की गई है और फांसी पर लटकाया गया है क्योंकि सोनू यादव जमीनी पर बैठा था और साड़ी से गला बांधकर घर के बरेली में बांध दिया गया था जिससे यह साबित होता है कि रुक्मणी राठौर एवं उनकी सहयोगियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है

और हमें पूरी तरह से यह शंका है कि उक्त घटना रुक्मणी राठौर के द्वारा की करवाया गया है मान्यवर उक्त महिला के उक्त कृत से मेरे पति की हत्या तो हुई है मेरे बच्चों के सर से पिता का सैया छिन गया जो पिता का इसने से जीवन भर के लिए विचलित हो गया अतः

उक्त घटना में शामिल रुक्मणी राठौर वह उनके सहयोगियों जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया विरुद्ध जांच कानूनी कार्रवाई किए जाने का महान कृपा करें

Related Articles

Back to top button