Breaking Newsअन्य राज्यआगरागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादफैशनबहराइचबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनाहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने 22 वाहनों को जप्त करते हुए करवाई नीलामी  

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने 22 वाहनों को जप्त करते हुए करवाई नीलामी

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

प्रेस-विज्ञप्ति, थाना अपराध शाखा जिला भोपाल 🚔

थाना अपराध शाखा में 25 पुलिस एक्ट में 22 वाहनों की हुई 41(1)4/379 12 vahan नीलामी 5’82’000/00

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर जप्त वाहनों की लगातार नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है।

इसी क्रम में पर्यवेक्षण अधिकारी/श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-2 बिशेष कार्य पालिक मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में पुलिस उपायुक्त महोदय अपराध के अनुसार प्रतिवेदन
में आज दिनाॅक 1/10/2023 को गठित कमेटी में उपाध्यक्ष श्रीमान अतिरिक्त उपायुक्त महोदय जॉन 2 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे महोदय के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त

अपराध शाखा श्री सुमित तिवारी थाना प्रभारी अपराध शाखा श्री अशोक मरावी थाना प्रभारी अयोध्या नगर श्री महेश लल्लारे थाना प्रभारी एमपी नगर प्रधान आरक्षक 229 आशीष श्रीवास थाना अयोध्या नगर प्रधान आरक्षक अनिल /जितेंद्र में गठित कमेटी , प्रधान आरक्षक 229आशीष श्रीवास, थाना अयोध्या नगर
में 25 पुलिस एक्ट में जप्त दो पहिया 22नग वाहन की नीलामी की पृक्रिया की गई, जिसमें निर्धारित समय पर विविधवत 20-30/ बोलीदार उपस्थित रहे।

नीलामी की पृक्रिया में शासन की प्रक्रिया अनुसार 30000 हजार रूपये जमानत राशी व बोली लगाने हेतु 500 रूपये अग्रिम राषी समिति को जमा की गई ।

नीलामी प्रक्रिया में थाना अपराध शाखा के 22 वाहनों की बोली ( ₹5.40.000) लगायी जाने व कीमत लगने से अन्य कोई दावेदार उक्त राषी के अधिक बोली नहीं लगाने से नीलामी की पृक्रिया निर्विवाद एवं सोहाद्रपुर्ण माहौल में संपन्न हुई ।

जिला भोपाल अपराध शाखा में कार्रवाई आज संपन्न हुई की जप्त वाहनो की नीलामी से 582000/- (582000) रुपए शासन को राजस्व प्राप्त हो चुका है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मार्गदर्शन में नीलामी प्रक्रिया सतत रूप से संपन्न हुई जिस का संचालन प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवासअयोध्या नगर द्वारा किया गया

नीलामी में नीलामी दार व्यक्तियों द्वारा धरोहर राशि संपूर्ण रकम कमेटी के साक्ष्य समक्ष जमा करा कर कमेटी ने विक्रेता घोषित कर अग्रिम विधिवत नियमानुसार कार्यवाही कर पैसा शासकीय राजस्व राजकोष में जमा होने के उपरांत वाहन को सुपुर्द किए जाएंगे वाहनों की नीलाम प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिससे शासन को राजस्व प्राप्त हो रहा है

Related Articles

Back to top button