कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्लीं व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी तथा उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है ।
नाम निर्देशन पत्रों की छटनी 28 मार्च को की जाएगी तथा 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेगे। मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 6 जून को पूरी होगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में स्टैडिंग कमेटी बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, मान्यता प्राप्त दल के प्रतिनिधि अजय सिंह, धनुषधारी सिंह, केशव वर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले में 585 मतदान केंद्र बनाए गए है
जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 271 तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र 314 मतदान केन्द्रि शामिल है।
कुल मतदाताओ की संख्याा 478646 है जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 228632 मतदाता तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 250014 मतदाता शामिल है । बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र दो अन्य मतदाता भी है ।
सर्विस वोटरो की संख्या 227 है जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 134 सर्विस वोटर तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 93 सर्विस वोटर शामिल है। दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओ की संख्या 5978 है ।
पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या 3709 है। फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जा चुका है ।
उन्होने बताया कि 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र एवं 90 मानपुर में 81 सेक्टर है ।
एसएसटी टीमो की संख्या 10 है । एफएसटी टीमो की संख्या 6 है । व्हीएसटी टीमो की संख्या 4 है । व्हीव्हीटी टीमों की संख्या 2 है।
89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र एवं 90 मानपुर में 66 मतदान केन्द्रों का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा । माडल बूथो की संख्या 62 है ।
पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र की संख्या1 है । क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 100 है । वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या 16 है।