*ग्राम पंचायत जुरा में कोविड-19 का चलाया गया टीका अभियान और पुलिस टीम के रहते हुए भी जनता ने उड़ाई खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत जुरा में कोविड-19 का चलाया गया टीका अभियान और पुलिस टीम के रहते हुए भी जनता ने उड़ाई खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*
सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुरा में आज दिनाक 06/09/2021 को चलाया गया कोविड-19 काटी का अभियान जिसमें जनता की उभरी भीड़ वेक्सिन लगवाने के लिए जनता ने चढ़ बढ़ और चलाए गए अभियान को सफल बनाया लेकिन कानूनों का उल्लंघन भी किया
मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई जबकि देहात नादान की पुलिस टीम रही मौजूद और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव फिर भी जनता को काबू में करना असफल और मार्क्स का ना लगाने और ना ही लाइन लगवाई गई ।
नादन पुलिस टीम के होते हुए भी ग्राम पंचायत जुरा की जनता को पुलिस काबू में नही ला पाई आप खुद देख सकते है की किस तरह भौसा खाता चालू है ग्राम पंचायत जुरा में
*सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरली धर द्विवेदी की रिपोर्ट*