Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

प्रधानमंत्री के आगमन पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर भोपाल यातायात पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आई

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री के आगमन पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर भोपाल यातायात पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आई

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

प्रेस नोट, यातायात पुलिस, भोपाल

‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’

दिनांक- 25 सितम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के भोपाल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में जम्बूरी कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किग आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-

(01)जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था
(।). सामान्य स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य –
ऽ कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जेन की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।

ऽ कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।

ऽ कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।

ऽ होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्ट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे ।

ऽ जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।

(ठ)पानी गिरने की स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन- सामान्यः-

ऽ कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाँ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेडा, चैपडा कला, का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।

ऽ कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेडा, चैपडा कला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
ऽ कार्यक्रम में जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलाॅ आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।

ऽ कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
ऽ कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चैराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड बस पार्किग स्थल में पार्क करेगे।

नोट-उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।

02. कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन –

ऽ गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे ।
03. कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी पासधारी वाहन-
ऽ गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे ।

04. मीडिया-
ऽ गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे ।
05. दिनांक-25.09.2023 को प्रातः-06ः00 बजे से यातायात दबाव मार्ग –
ऽ कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आॅफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
ऽ पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

 वैकल्पिक मार्ग-
ऽ अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आॅफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
ऽ पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

06. यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-
ऽ होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।

ऽ सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।

ऽ इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।

ऽ गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गंाधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
07. भारी वाहन डायवर्सन-
ऽ भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बाॅडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।

आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

Related Articles

Back to top button