शासकीय अनु,जा, अ ज जा कन्या छात्रावास एवं अध्ययन परिसर में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रंगारंग का कार्यक्रम किया गया आयोजित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय अनु,जा, अ ज जा कन्या छात्रावास एवं अध्ययन परिसर में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रंगारंग का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
जिला कटनी 5 सित शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय अनु जा ज जाति कन्या छात्रावास परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर सामूहिक नृत्य की बहुत ही प्रस्तुति समूह की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।
आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक श्री महेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और गुरु शिष्य को कभी भी पद्भ्रमित नहीं कर सकता इसलिए वह गुरु ही है जो कुम्हार की तरह मिट्टी को बर्तन कर देता है।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री त्रिपाठी जी द्वारा भी शिक्षक का समाज में क्या योगदान है विषय पर छात्राओं को अवगत करवाया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह राजपूत ने भी गुरु शिष्य का महत्व बताया और अन्य शिक्षकगणों ने अपने विचार रखे। छात्राओं एवं प्राचार्य द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया और वसुंधरा ग्रुप एवं स्नेहा कुलस्ते ने काफी सराहना बटोरीं।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं शिक्षकों जैसे सी,पी,मिश्रा, सुरेश सोनी, शरद ताम्रकार,सत्यनारायण, डी, पी, चतुर्वेदी, चेतना चौधरी, अभिषेक पटेल, आशीष नामदेव, देवेन्द्र कुशवाह, अतुल निगम, आराधना त्रिपाठी, सरिता पांडे आदि की प्रमुख भूमिका रही। मंच संचालन सरिता कुशराम के द्वारा किया गया।