ठाकुर समाज के (दबंगों) ने निर्वस्त्र कर (आदिवासी) युवक को लाठी डंडे एवं (लात) घुसो से (जमकर) की पिटाई एवं किए जानलेवा हमला
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

ठाकुर समाज के (दबंगों) ने निर्वस्त्र कर (आदिवासी) युवक को लाठी डंडे एवं (लात) घुसो से (जमकर) की पिटाई एवं किए जानलेवा हमला
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना में 03/09/2023 की सुबह करीब 3:15 में श्री महामाया ट्रैवल्स की बस को रोक कर दर्जनों लोग ने गैंगस्टर की तरह बस के कर्मचारियों को लाठी डंडा लात घूसो से बेरहमी की तरह पीटा अपनी जान की भीख मांग रहे कर्मचारियों को देख कर भी तरस नही आया खूंखार दरिंदो को आप वीडियो में साफ तरह से देख सकते है
घटना शंकर गढ़ तिराहे पर पन्ना जिले में आता है गुनौर थाना अंतर्गत की ये दिल को दहला देने वाली घटना हैं अब देखना है की मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी इस घटना को देखने के बाद क्या एक्शन लेते है
एक आदिवासी यूवक के साथ 10 से 15 ठाकुरो ने की ये घिनौनी घटना मारा पीटा और तो और उस बेचारे आदिवासी को नंगा कर के लात घुसा और डंडे से बेरहमी से पीटा थाना गुनौर के थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद एक अपराधी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही। *F I R* होने के बाद फरियादी की *M L C* करवाया गया।
इस तरह की घटना कुछ दिन पहले सीधी जिले में पेशाब कांड की तरह भी देखा जा सकता है घटना के बाद शिवराज सरकार ने सीधी जिले की घटना में तुरंत अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवाया था अब देखना है की पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ये घटना हुई उस पर क्या एक्शन लेती है मध्य प्रदेश की सरकार