कुठला प्राइमरी एवं हाई स्कूल इंदिरा नगर के आंगनवाड़ी केंद्र मैदान में लोकप्रिय पार्षद ने किया ध्वजारोहण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*कुठला प्राइमरी एवं हाई स्कूल इंदिरा नगर के आंगनवाड़ी केंद्र मैदान में लोकप्रिय पार्षद ने किया ध्वजारोहण*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कुठला क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाल गंगाधर तिलक वार्ड की लोकप्रिय पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव द्वारा कुठला प्राइमरी एवं हाई स्कूल इंदिरा नगर के आंगनवाड़ी केंद्र के मैदान में एवं पुरैनी nh7 के बगल से ध्वजारोहण किया
इस अवसर पर अनुराग दहिया श्री राम पांडे विनोद रैदास मेहमान निषाद श्रीमती ताराबाई बर्मन लालमन चौधरी आनंद भारती और क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती नन्ही पार्षद संतोष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे विशाल समुदाय में महिला बच्चे बुजुर्ग युवा साथी सारे लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया
श्रीमती वंदना राज किशोर यादव ने स्कूल के प्रांगण में वृक्ष लगाकर लोगों से अपील की प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए अपने-अपने नाम से या अपने अपने पूर्वजों के नाम से एक-एक वृक्ष लगाए ताकि सभी को शुद्ध हवा मिल सके एवं पर्यावरण संतुलित रहे
साथी सभी लोगों से अपील की कि देश सभी तरक्की करेगा जब समाज शिक्षित होगा इसलिए अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाया अच्छी से अच्छी उनको शिक्षा प्रदान करें तभी हम हमारा समाज और देश प्रगति करेगा।