थाना अमरपाटन की सड़कों पर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पति राहगीरो ने लगाया जाम
थाना अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

थाना अमरपाटन की सड़कों पर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पति राहगीरो ने लगाया जाम
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील
अमरपाटन – रामनगर रोड में कन्याशाला के पास स्थानीय लोगो ने लगाया जाम
दरसल मामला रामनगर रोड कन्याशाला अमरपाटन का है पति ने बीच चौराहे में की पत्नी की पिटाई, स्थानीय लोगो के सहयोग से लड़की और उसके भाई ने लगाया जाम, लड़की के भाई देश के जवान के साथ भी हुई मारपीट पति ने पत्नी को सरे राह पीटा,नाराज पत्नी ने सड़क किया जाम
अमरपाटन थाना क्षेत्र के गोरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सोनी की शादी अमृता सोनी के साथ 2017 में हुई थी जिससे एक लड़का और बच्ची है बच्ची पिता के पास रहती है
माँ बच्ची को लेने के लिए लगा रही चक्कर,आज पति ने आज बीच सड़क पर पीटा। मामला पहुँचा थाने,पुलिस के समझाइस के बाद खुला जाम दरसल पति-पत्नी का न्यायालय में धार जिले में चल रहा मामला