Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विकास पर्व के तहत लगभग 2 करोड़ विकास कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विकास पर्व के तहत लगभग 2 करोड़ विकास कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

म.प्र. सरकार ने जा कहा वह किया – डॉ. मिश्र
एक परिवार को एक वर्ष में मिल रही है 36 हजार रूपये की रािश
बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी ली राज्य सरकार ने
दतिया 20 जुलाई 2023/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधी विधायी के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विकास पर्व के दौरान गुरूवार को दतिया जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में लगभग 2 करोड़ की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एंव लोकार्पण किया।


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत माह में आयोजित विकास यात्रा के दौरान उक्त निर्माण कार्यो की घोषणा की गई थी। जिनका भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर आज शुरू किये गए है।

गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकारने जो कहा कि वह किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में एक परिवार को 12 हजार, लाड़ली बहिना योजना में 12 हजार और वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी 12 हजार इस प्रकार एक वर्ष में एक परिवार को कुल 36 हजार की राशि सीधे बैंक खातों में जमा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के तहत् प्रति माह मिलने वाली राशि को भी 3 हजार किया गया है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी की जिम्मेदारी म.प्र. सरकार ने ली। अब बेटियों के पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी की चिन्ता माता-पिता को नहीं करना होगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मंे 49 हजार की राशिका चैक बेटी की शादी के लिए दिए जा रहे है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि लाड़ली बहिनों के खातें में 2 हजार रूपये की राशि जमा हो चुकी है। जबकि अगस्त माह की 10 तारीख को तीसरी किश्त की राशि भी खातों में जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी बहिने जो किसी कारण से योजना के तहत् अपना फर्मा नहीं भर सकी है उनके आवेदन 25 जुलाई से जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व दतिया एवं आज की दतिया में विकास के मामलों में बदली-बदली नजर आ रही है। चारो दिशा में विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज शुरू हो जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये प्राप्त हो रही हे। कोरोला काल के दौरान मरीजों के उपचार के लिए दतिया मेडीकल कॉलेज वरदान साबित हुआ। दतिया शिक्षा के क्षेत्र में एक हव के रूप में विकसित हुआ। 15 वर्ष के अंदर डाकू समस्या को समाप्त कर नया कोई डाकू गिरोह खड़ा नहीं होने दिया गया है।

आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव सर्वश्री विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार, विपिन गोस्वामी, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, नरेश शिवहरे, राम सहाय यादव, यशपाल मुकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व ग्रामवासी आदि उपस्थित थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम डोंगरपुर में श्रीमती पुष्पा एवं श्रीमती केशकली यादव को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदाय की।

इन निर्माण एवं विकास कार्यो को हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विकास पर्व के दौरान ग्राम चौपरा (बाजनी) में 18.50 लाख की लागत से रिटर्निग बॉल निर्माण कुड़ीलाघाट नाले पर, 10 लाख 81 हजार की लागत का पुलिया सह रपटा निर्माण, 4 लाख 50 हजार की लागत से लागत निर्माण, 4 लाख की लागत से सीसी रोड़, 4 लाख की लागत से शांतिधाम बाजनी में पेपर ब्लॉक, 3 लाख 40 हजार की लागत से ग्राम चौपरा हाई स्कूल प्रांगण में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 2 लाख 30 हजार की लागत से ग्राम रामनगर में शांतिधाम निर्माण, बाजनी रामनगर में 2 लाख की लागत से अम्बेड़कर पार्क का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

ग्राम भागौर में 10 लाख 50 हजार की लागत से अनुसूचित जाति बस्ती में सामुदायिक भवन, 10 लाख की लागत से स्टॉप डैम का निर्माण, 10 लाख की लागत से नाला निर्माण, 6 लाख 60 हजार की लागत से रपटा सह पुलिया का निर्माण, 5 लाख की लागत से नाला निर्माण, गाम चितुवां 10 लाख की लागत से स्टॉप डैम निर्माण, 10 लाख की लागत से नाला निर्माण, 7 लाख 60 हजार की लागत से पंचायत भवन परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन, 35.5 लाख की लागत से ग्राम चितुवां में गौशाला निर्माण, 8 लाख की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, 5 लाख की लागत से लोधी समाज के छात्रावास की बाउण्ड्री बॉल एवं स्टेज का निर्माण का लोकार्पण ग्राम डोंगरपुर में 24 लाख 30 हजार की लागत का अमृत सरोवर और 6 लाख 45 हजार की लागत का स्वीमिंग पुल कार्य का भी भूमिपूजन किया।

.

Related Articles

Back to top button