*फॉरेस्ट विभाग कोतमा के द्वारा बीती रात में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को किया गया जप्त*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*फॉरेस्ट विभाग कोतमा के द्वारा बीती रात में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को किया गया जप्त*
जी हां मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला के अंतर्गत कोतमा में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने रेत के अवैध कालाबाजारी वाले ट्रैक्टरों को फॉरेस्ट विभाग कोतमा द्वारा पकड़ा गया व जंगल चौकी लाया गया रेंजर द्वारा दी गयी
जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट विभाग को आता देखकर ट्रैक्टर चालको ने रेत डंप कर दिए थे व भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें पकड़ा गया जिनपर आज कारवाही होगी बिदित होकि नवागत रेंजर परिबेश सिंह भदौरिया ने जबसे कोतमा वन विभाग ने रेंजर का पद संभाले है तब से अवैध रेत उत्खनन कार्य से जुड़े लोगों में दहशत बन गई है कल रात अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टरों को पकड़ा गया फॉरेस्ट विभाग की धरपकड़ कार्यवाही कल रात हुई बीते एक पखवाड़े में लगभग 9 गाड़ियों पर अवैध उत्खनन की कार्यवाही हो चुकी है जिसके लिए नवागत रेंजर परिवेश सिंह भदौरिया द्वारा की जा रही कार्यवाही प्रशंसनीय है