*आयुष्मान योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया आयोजित*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*आयुष्मान योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया आयोजित*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
श्रीमती संध्या राय
पूर्ण हुए विकास कार्यो का जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करायें
सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
आयुष्मान भारत योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों का जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमंे आयुष्मान कार्डधारी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां एवं व्यवस्थायें अभी से शुरू कर दी जाये। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने आज जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक में दी।
न्यू कलेक्ट्रेटट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, नगर पंचायत बड़ौनी अध्यक्ष श्री कमलेश अहिरवार, वनवमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

सांसद श्रीमती संध्या राय ने बैठक के शुरू में पूर्व मंे आयोजित दिशा की बैठक में लिये गए निर्णयां के पालन प्रतिविदेन की विभागवार समीक्षा की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत् आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जिले में भी बड़ी संख्या मंे लोग लाभान्वित हुए है। इन लाभान्वित हितग्राहियों का जिला स्तरीय सम्मेलन शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारियां संबंधित अधिकारी अभी से शुरू कर दें। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत् जिले में जो विकास एवं निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उन कार्यो का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाये। इसके साथ पूर्ण किये हुए कार्यो की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं म.प्र. सड़क विकास निगम की समीक्षा के दौरान बैठक में कार्यालय प्रमुख उपस्थित न रहने पर नाजाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश् दिए।
सांसद श्रीमती राय ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता परिसरों का निर्माण ग्रामीणों की आवश्यकता एवं उपयोगिता को देखकर स्थानों का चयन किया जाये। इनका निर्माण ऐेसे स्थानों पर किया जाये जिनका उपयोग सार्वजनिक रूप से अधिक से अधिक लोग कर सकें। उन्होंने मनरेगा में जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हो कि इन कार्यो पर नियमानुसार स्थानीय जरूरतमंदों को रोजगार भी प्राप्त हो। सांसद ने कहा कि जिले में दिव्यांगजनों को बड़ी संख्या में लाभान्वित किया गया है लेकिन इसके बाद भी कुछ दिव्यांगजन शेष रह गए है उन्हें भी चिन्हित कर नियमानुसार लाभ दिलाया जाये।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत् ग्रामों में नलों के माध्यम से पानी पहुंचाने की समीक्षा करते हुए कहा कि पंचायतों को नलजल योजना समर्पित करने के पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अच्छे तरीके से उनका परीक्षण करले। नल-जल योजना के कारण गांव की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है उनके संधारण का कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा किया जाये।
सांसद श्रीमती राय ने जिले में संचालित मदरसों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन को टीम गठित कर उनके निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ऐसे मदरसे जो नियमानुसार एवं शासन के मापदण्ड़ों के अनुरूप संचालित नहीं पाए गए है उनके पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाये। उन्होंने जिले में अवैध रेत उत्खनन की समीक्षा करते हुए खनिज एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों से टोल टैक्स वैरियर पर अवैध वसूली की शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश् दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत् नल-जल योजनाओं का ऑडिट कराने के बाद ही सीईओ स्तर पर हस्तांतरण की कार्यवाही की जायेगी।




