*आम आदमी पार्टी के नेता संजय दुबे ने कहा सेंवड़ा विधानसभा में करेंगे व्यवस्था एवं लाएंगे परिवर्तन*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*आम आदमी पार्टी के नेता संजय दुबे ने कहा सेंवड़ा विधानसभा में करेंगे व्यवस्था एवं लाएंगे परिवर्तन*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
प्रेस विज्ञप्ति
आज मध्य प्रदेश दतिया जिले की सेंवड़ा विधानसभा के इन्दरगढ़ में हाल ही में बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी संजय दुबे के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
जिसमे *वरिष्ठ समाजसेवी संजय दुबे जी ने कहा कि* सेंवड़ा विधानसभा आज विकास के क्षेत्र में काफी पीछे है। यहाँ के नेता धन कमाने में लगे हुए हैं। जनता की समस्यायों से नेताओं को कोई लेना देना नहीं है। आज आम आदमी पार्टी जनता की असली सेवा कर रही है। बीजेपी में रहकर जनता की सेवा नहीं कर पा रहा था। मेरे द्वारा जनता की आवाज उठाई जा रही तो उसे बीजेपी के नेताओ के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा था। जनता की सेवा करने के उद्देश्य से ही आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। जिस तरह दिल्ली एवं पंजाब में विकास हुआ है उसी तर्ज पर सेंवड़ा में भी विकास करेंगे। आज सेंवड़ा विधानसभा में बेरोजगारी फैली हुई है किसान परेशान है, किसानों को बिजली नहीं मिल पाती है, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी किसानों एवं युवाओ व गरीबो के लिये लड़ेगी। सेंवड़ा विधानसभा में इस बार व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा।
सेंवड़ा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और यही आशीर्वाद मुझे जनता की सेवा करने की ऊर्जा प्रदान करता है। बीजेपी के शासनकाल में इन्दरगढ़ में फल फूल रहे गरीबो की जमीनों पर अवैध कब्जों का जल्द ही खुलासा करेंगे एवं गरीबो की जमीनों को आम आदमी पार्टी कब्ज़ा से मुक्त कराएगी। अब सेंवड़ा में माननीय अरविन्द केजरीवाल की जनहितैषी नीतियों को घर घर पहुचायेंगे एवं एक मौका केजरीवाल को देने का जनता से आवाहन करेंगे। आज सेंवड़ा क्षेत्र में कई सारी जनसमस्याएं फैली हुईं है जिनमे से एक समस्या इन्दरगढ़ में नाले एवं जलभराव की समस्या है।
बीजेपी के दो बड़े नेताओं के आपसी विवाद के चलते नाला निर्माण कार्य रोक दिया गया है। एक नेता ने नाले की भूमि पर अवैध निर्माण कर तलघर बना लिया है और दूसरा नेता नाले की भूमि पर अवैध कब्जा किये हुए है जिसके कारण दोनों नेताओं ने मिलकर नाला निर्माण कार्य बंद कार्य दिया गया है। सीएमओ भी इसमें संलिप्त हैं एवं सीएमओ जनता की इस भीषण समस्या को सुलझाने में नाकाम है। जलभराव के कारण सब्जीमंडी में पानी भर जाता है लोगो के मकानों में पानी भर जाता है जिससे की संक्रमण, गंदगी एवं बदबू की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जल्द ही इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
आम आदमी पार्टी के *प्रदेश संयुक्त सचिव जयेन्द्र सिंह सोमवंशी जी ने कहा* कि संजय दुबे जैसे वरिष्ठ समाजसेवी एवं लगातार जनता की सेवा करने वाले सरल व्यक्तित्व के धनी नेता का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। संजय दुबे जी का स्वभाव जनता की सेवा करने का स्वभाव है जो कि वो बीजेपी में रहकर नहीं कर पा रहे है। बीजेपी नेताओं को उनकी जनकल्याणकारी नीतियां राश नहीं आ रही थी।
लेकिन संजय दुबे जी सच्चे जनसेवक हैं इसलिए उन्होंने जनता की सेवा के लिए आम आदमी पार्टी का रास्ता चुना। 25 तारीख को आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ग्वालियार आ रहे हैं इसके उपलक्ष्य में घर घर जाकर केजरीवाल जी की महारैली में चलने हेतु जनता को आमंत्रित करेंगे। सेंवड़ा क्षेत्र से सेंवड़ा से एक बड़ा जनसैलाब ग्वालियर महारैली में पहुचेगा। ग्वालियर चम्बल अंचल में माननीय अरविन्द केजरीवाल की महारैली से चुनावी बिगुल बज जाएगा। आम आदमी पार्टी ने 230 विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर ली है। आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। इन्दरगढ़ में स्थानीय मुद्दों को लेकर जल्द ही एक बड़ा जनआदोलन होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जयेन्द्र सिंह सोमवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी संजय दुबे, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कपूर, युवा जिला अध्यक्ष कुँ.भरत सिंह सोलंकी, देवांशु दुवेदी, केशव झा, छोटू तिवारी, अरविन्द यादव, पंकज उदैनियां, पुष्पेन्द्र, रावत, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।