*जिला जबलपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र देने का सिलसिला जारी*
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

*जिला जबलपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र देने का सिलसिला जारी*
(पढ़िए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेवञ श विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला जबलपुर में
अब तक 71 प्रतिशत से अधिक स्वीकृति पत्र वितरित
गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों की महिलाओं को सशक्त और स्वाबलम्बी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों के वितरण का सिलसिला जिले में आज सोमवार को भी जारी रहा।
सोमवार को विधायक श्री अजय विश्नो ई ने मझौली में नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1200 लाडली बहनों को स्वीाकृति पत्र प्रदान किये। इसी प्रकार कुंडम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी ने बड़ी संख्याा में मुख्य मंत्री लाडली बहना योजना के स्वी कृति पत्रों का वितरण किया। नगर परिषद शहपुरा एवं नगर परिषद भेड़ाघाट में भी कार्यक्रम आयोजित कर स्वींकृति पत्रों का वितरण किया गया। पनागर जनपद पंचायत के ग्राम मटामर एवं पिपरिया में तथा नगर निगम जबलपुर के रानी लक्ष्मीक बाई वार्ड में भी लाडली बहगनों को स्वीरकृति पत्र प्रदान किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा भी घर-घर जाकर लाडली बहना योजना के स्वी कृति पत्र वितरित किये जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम एल मेहरा के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण का कार्य एक जून से प्रारम्भ किया गया था। शासन के निर्देशानुसार योजना के तहत लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्रों के वितरण का यह कार्य सात जून तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 71 फीसदी से अधिक लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 389 महिलाओं द्वारा आवेदन किये गये थे। श्री मेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार डालने की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से करेंगे। इसके बाद प्रत्येक माह की दस तारीख को यह राशि पात्र महिलाओं के खाते में डाली जायेगी।