थाना माधवनगर पुलिस की तत्तपरता से टली बड़ी घटना, उपद्रव कर रहे 04 लड़को को किया गिरफ्तार
थाना माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस की तत्तपरता से टली बड़ी घटना, उपद्रव कर रहे 04 लड़को को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना-माधवनगर
(दिनांक- 07/02/2025)
पुलिस की तत्तपरता से टली बड़ी घटना, उपद्रव कर रहे 04 लड़को को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना माधवनगर अंतर्गत अलग अलग स्थान अमीरगंज, बंगला लाईन, कुम्हार मोहल्ला, इन्द्रा ज्योति कालोनी में आम रास्ते पर संज्ञेय अपराध घटित करने की फिराक में उपद्रव कर रहे चार लड़को को त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आज दिनांक 07.02.25 को थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत अमीरगंज में राजेन्द्र चौधरी पिता किशन चौधरी उम्र 42 साल निवासी अमीरगंज व बंगला लाईन के पास साहिल वंशकार पिता रमेश उर्फ लल्लू वंशकार उम्र 20 साल निवासी बंगला लाईन व सुधीर चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 50 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड व कुम्हार मोहल्ला में बिक्रम चौबे पिता फूलचन्द चौबे उम्र 18 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला को आम लोगो के साथ गाली गुफ्तार कर उपद्रव कर रहे थे जिसकी सूचना थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत को प्राप्त हुई
जिनके व्दारा थाना की पुलिस टीम को तत्परता से मौके पर पहुँचाया और मौके पर माधवनगर पुलिस ने पाया कि राजेन्द्र चौधरी, साहिल वंशकार, सुधीर चौधरी, बिक्रम चौबे उपद्रव कर रहे थे जो संज्ञेय अपराध घटित करने की अंदेशा पर पुलिस के समझाने पर नही समझने पर पुलिस ने तत्परता से चारो लड़को को खण्ड 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया
तब जाकर आसपास के आमजन ने राहत की सांस ली और सुरक्षा के भावना को अपनी मुस्कुराहट से व्यक्त करते अपने कार्यों में लग गये। पुलिस ने अनावेदको को कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया है।
ज्ञात हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार, श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना माधवनगर की टीम लगातार अपने श्रेष्टतम कार्य कुशलता का परिचय देते हुए अपराध को रोकने, लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करने और आपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।