*कटनी शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे वाहन चालकों के लिए मौत का दे रहे हैं दावत*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*कटनी शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे वाहन चालकों के लिए मौत का दे रहे हैं दावत*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
शहर गड्ढों के बीच से हो रहा आवागमन, बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर की सड़कों पर चलना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है। जगह-जगह हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
तेज रफ्तार हाईवा 2 फुट के पटरा के ऊपर ओवरलोडिंग वाहन से गिट्टी गिर रही है। जिससे आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर की मुख्य सड़कें जगह-जगह जर्जर हालत में हैं। जिम्मेदार सड़क सुधार के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शहर में पुरैनी से बस स्टैंड सड़क की हालत काफी जर्जर है। जिससे यहां पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रशासन सीवर लाइन का पेंच बताकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। हालत इतनी गंभीर हो चुके है की हरिहर धाम से लौट रही छोटे चक्के की गाड़ियों के चेंबर आए दिन गड्ढों से टकराकर फूट रहे हैं गड्ढे बचाने के चक्कर में हादसे से बचते-बचाते निकल रहे हैं। पन्ना मोड़ से बस स्टैंड आते वक्त यदि बस आपके आगे चल रही हो तो धूल से नहाए बगैर आप नहीं बच सकते क्योंकि साइडिंग रोड सीवर लाइन कंपनी द्वारा उखाड़ी जा चुकी है। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी या फिर ऐसे ही खुलेआम भ्रष्टाचार चलता ही रहेगा