*रीवा मार्ग सड़क हादसा में बाइक चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल सिटी बस में लगी भीषण आग*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*रीवा मार्ग सड़क हादसा में बाइक चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल सिटी बस में लगी भीषण आग*
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़/ पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ अशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
बात करते हैं,अबतक की सबसे बड़ी खबर
मध्यप्रदेश सतना जिला के अंतर्गत रामपुर बाघेलान स्थित करही ग्राम के पास सतना रीवा मार्ग से आ रही है,जहाँ भीषण सड़क हादसा हुआ हैं,बता दें की मध्यप्रदेश शासन की सिटी बस ने मोटर साईकिल सवार को कुचल दिया हादसा इतना भीषण था की सिटी बस बाईक सवार को कुचलने के बाद ड्राइवर बस समेत भागने लगा,उसी दौरान बाईक और बस मे आग लग गई,
इस गंभीर हादसे मे 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है,वहीं दूसरे व्यक्ति को अत्यंत गंभीर चोट आई है,अब देखना यह है की क्या पुलिस इस हादसे मे बेलगाम बस ड्राइवर को हिरासत मे लेती है,या यूँ ही इस बार भी खानापूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देगी,निश्चित रूप से स्मार्ट सिटी सतना मे अत्यंत अराजकता का माहौल व्याप्त है,और पुलिस और प्रशासन चैन की नींद मे है,
यहाँ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं,की आप शाम के समय अपनी बहन बेटी को लेकर बाजार मे जाते हैं,तो पुलिस सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं लेती है,इन दिनों असमाजिक तत्व के लडके बुलट मे पटाके की आवाज निकालते हुए पूरे शहर मे उपद्रव मचाते हैं,
सतना मे ईदगाह चौक स्थित कुक्कू सिंधी मुर्गे की दुकान सजाये बैठा है,जो खुले आम शराब पिलाता है,और चंद कदम मे पुलिस का पहरा भी रहता है,निश्चित रूप से सतना मे क़ानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट है