Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आचार्य विद्यासागर जीवदया गौ सेवा राज्य स्तरीय संस्थागत एवं व्यक्तिगत श्रेणी के पुरूस्कारों का मुख्यमंत्री चौहान के कर कमलों से किया गया वितरण*

अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

आचार्य विद्यासागर जीवदया गौ सेवा राज्य स्तरीय संस्थागत एवं व्यक्तिगत श्रेणी के पुरूस्कारों का मुख्यमंत्री चौहान के कर कमलों से किया गया वितरण

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर

अनूपपुर/3 अप्रैल 2023/

गौ सेवा एवं गौ संरक्षण आदि से संबंधित संरक्षण, संवर्धन, बेसहारा गौ का रख-रखाव, उनके भरण-पोषण, आश्रय, सुरक्षा देने आदि के कार्याे को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आचार्य विद्या सागर जीव दया (गौ सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु संस्थागत पुरूस्कारों में दयोदय पशुसेवा केन्द्र गौशाला ग्राम पोस्ट पापौरा जिला टीकमगढ़ को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 5 लाख, कृष्णायन देशी गोरक्षा गौशाला रानीघाटी जिला ग्वालियर को द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 3 लाख, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पूर्वा सेमरिया जिला रीवा को तृतीय पुरूस्कार के रूप में 2 लाख तथा गीताधाम गौशाला समिति ग्वारीघाट जिला जबलपुर, कृष्ण योगेश्‍वर गौशाला समिति बरगढ़ जिला आगर, विद्यासागर गौरक्षा एवं गौ संवर्धन समिति पवई जिला पन्ना एवं स्वामी परमानंद गौधाम गौशाला ग्राम सिजई जिला छतरपुर को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में अमिता श्रीवास जिला कटनी को प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रुपये, सोनाली पंवार जिला खरगोन को द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 50 हजार रुपये एवं विजया शर्मा जिला धार को तृतीय पुरूस्कार के रूप में 20 हजार रुपये तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

इसी तरह वर्ष 2021-22 हेतु संस्थागत पुरस्कार में सुरभि गौवंश सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ओरछा जिला निवाड़ी को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 5 लाख, नंद गौसेवा समिति बिनाजी तहसील चाचोड़ा जिला गुना को द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 3 लाख, महामृत्युंजय गौसेवा सदन कोकता हताईखेड़ा जिला भोपाल को तृतीय पुरूस्कार के रूप में 2 लाख तथा श्री कृष्ण गौशाला केन्द्रीय जेल जिला भोपाल, दुर्गा सेवा समिति सरभंगा विकासखण्ड मझगवां जिला सतना, चंद गौशाला संघमेश्‍वर निहालवाड़ी जिला खंडवा एवं मातृ कृपा गौशाला बान्डाबोह जिला छिंदवाड़ा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में सुदीप मिश्रा जिला टीकमगढ़ को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 01 लाख, लालता प्रसाद तिवारी जिला विदिशा को द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 50 हजार तथा शंकर लाल पाटीदार जिला रतलाम को तृतीय पुरूस्कार के रूप में 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से पुरूस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रेमचंद प्रेमी कटनी, जितेश जैन भोपाल, संजय जैन पारसमणि दमोह को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने 5 लोगों को ट्रैक्टर की चॉबी का किया वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दयोदय संस्थान द्वारा प्रदाय ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया गया। जिसमें ज्ञानचन्द जैन पवई, संजय जैन तेन्दुखेडा, प्रमोद जैन कक्का कटनी, अभिषेक जैन सतना एवं राजेश जैन अशोकनगर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button