*जिला सतना जनपद पंचायत रामनगर के ग्राम पंचायत बाबूपुर में सचिव जमुना प्रसाद की तानाशाही आरटीआई लेने से किया इनकार पंचायत जनता की नहीं सचिव की स्वयं की है*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जनपद पंचायत रामनगर के ग्राम पंचायत बाबूपुर में सचिव जमुना प्रसाद की तानाशाही आरटीआई लेने से किया इनकार पंचायत जनता की नहीं सचिव की स्वयं की है*
सतना जिला जनपद पंचायत रामनगर के ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव ने आरटीआई लेने से किया इनकार दिखाई अपनी दबंगई सचिव जी का कहना है कि ग्राम पंचायत से जनता को हिसाब नहीं दे सकते जो भी होगा हमारी मर्जी से ही होगा क्योंकि पत्रकार के द्वारा आरटीआई लगवा रही थी जनता ग्राम पंचायत बाबूपुर की तो दो-तीन दिन 9 दिन के लिए मोबाइल स्विच ऑफ करने के बाद सचिव ने पत्रकार को बुला बुला कर लास्ट में बोल दिया कि हम आपको हिसाब नहीं दे पाएंगे पत्रकार यानी जनता को ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव से हिसाब ना देने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्वयं उनकी ही ग्राम पंचायत है इसलिए जनता को आरटीआई के द्वारा हिसाब देने से इंकार कर रहे हैं सरपंच की भी यही सहमति चल रही है और जनता 5 सालों से दर-दर की ठोकरें भी खा रही है जो कर रहे सब अपनी मनमानी ही कर रहे हैं और जिला पंचायत शासन प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी चुपचाप तमाशा देख रही है क्योंकि जनता परेशान हो रही है तो होने दो पत्रकार न्यूज़ लगा रहे तो लगाने दो जिला पंचायत को सिर्फ अपने हिसाब से मतलब है इसलिए कोई कार्यवाही करने से जिला पंचायत जनपद पंचायत पीछे हट रही है और सरपंच सचिव खुलेआम घोटाला कर रहे हैं सतना जिला के कई ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जहां आज तक निरीक्षण नहीं किया गया जिला पंचायत के द्वारा और किया भी गया तो सिर्फ खानापूर्ति के लिए सीओ साहब को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुर्सी जनता की नहीं हमारी स्वयं की है
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*




