*नागौद विधानसभा में ग्राम पंचायत देवगुना से प्रारंभ हुई तीसरे दिन की विकास यात्रा*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*नागौद विधानसभा में ग्राम पंचायत देवगुना से प्रारंभ हुई तीसरे दिन की विकास यात्रा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 7 फरवरी 2023 को नागौद विधानसभा में तीसरे दिन की विकास यात्रा मंगलवार को देवगुना ग्राम पंचायत से शुरू हुई। यहां लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह,कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा,जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गगनेन्द्र प्रताप सिंह,एसडीएम श्री हेमककण धुर्वे, जनपद सीईओ प्रभा टेकाम,मनीष प्रताप सिंह,भागवेन्द्र सिंह परिहार,नायब तहसीलदार आशीष शर्मा,परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा,सहायक यंत्री सलिल सिंह,सचिव तरुण मिश्रा सहित अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ग्रामीण जनो को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओ की जानकारी दी और लोगो से विकास यात्रा में सहयोग की अपील की।