*पत्नी की अबैध संबंध में शक के बुनियाद पर हुआ दो पक्षों में विवाद एवं गाली गलौज मारपीट का मामला पहुंचा थाना अब राजेंद्रग्राम पुलिस करेगी निराकरण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ एसडी ओपी कार्यालय अंतर्गत आने वाले थाना राजेंद्र ग्राम*
की ग्राम पंचायत किरगी मे रहने वाले सोहन शाह बैगा पिता मंगल प्रसाद बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी किरगी का विवाद पत्नी प्रेम बती बैगा उम्र 30 वर्ष के साथ कल देर रात हो गया जिसकी शिकायत प्रेमवती बैगा ने थाना राजेंद्र ग्राम में दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति बीते दिनांक 11 / 6/ 2021 की रात 11:00 बजे अबैध संबंध का शक जाहिर करते हुए
गाली गलौज व मारपीट करने लगा कल देर रात होने की वजह से आज दिनांक 12 6 2021 को दोपहर 3:00 बजे थाना राजेंद्र ग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई है थाना Police ने उक्त मामले पर अपराध क्रमांक 148/2021 आईपीसी की धारा 294/323/506/ के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि विवेचना के आधार पर धारा बड़ाई जा सकती है