*जन अभियान परिषद् ने उठाया जोहिला नदी की सफाई का वीणा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जन अभियान परिषद् ने उठाया जोहिला नदी की सफाई का वीणा
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ द्वारा सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत प्रतीकात्मक जोहिला नदी पर श्रीफल विसर्जन कर जोहिला नदी को गोद लेकर सफाई करने का वीणा उठाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुदामा सिंह सिंग्राम पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ द्वारा मां नर्मदा जी के जय घोष के साथ जोहिला महादेव जलेश्वर नदी में पूजा अर्चना कर दुर्गा मंदिर में श्री फल भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक संतोष नगपुरे ने बताया समूचे प्रदेश में प्रत्येक विकासखण्ड में एक एक लघु नदी का चयन किया गया है। जो कि मृत है। वर्षा ऋतु में ही पानी की धार रहती है। बाकी समय सूख जाती है। ऐसे नदियों को पुनः जीवित करने की शुरुआत की जा रही है जिससे हर समय जल की धारा बनी रहे। इसी उद्देश्य को लेकर जन अभियान परिषद् द्वारा योजना बनाई जा रही है जो कि जनभागीदारी से सम्भव है।
जोहिला नदी घाट की सफाई कर किया गया नवाचार
अभियान की शुरुआत दुर्गा मंदिर के समीप स्थापित जोहिला नदी के घाटो की सफाई जन अभियान परिषद के तत्वाधान में की जाकर उक्त अभियान को गति प्रदान की गई और सामुहिक रूप से संकल्प दिलाया गया कि नदी के आस पास किसी भी प्रकार की गंदगी नही करेंगे साथ ही जोहिला नदी को सदैव स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में बब्बू चंद्रवंशी परामर्शदाता बालमीक जायसवाल अंशु केशरवानी अमन कुमार त्रिवेदी सुश्री साक्षी द्विवेदी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र शुभम अग्रवाल अंजनी मरावी कौशिल्या यादव अजेंद्र यादव किरण देवी संतोषी देवी दुस्सीबाई संतोसी बाई शिवानंद चतुर्वेदी सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।