Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भीख मांगने झारसुगुड़ा ओडीशा जाएंगे वेदांता पावर प्लांट में काम किए मजदूर – जुगुल राठौर*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भीख मांगने झारसुगुड़ा ओडीशा जाएंगे वेदांता पावर प्लांट में काम किए मजदूर – जुगुल राठौर

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ)
चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)

जैतहरी/दिनांक 30 नवम्बर 2022 को वेदांता पावर प्लांट में काम करने वाले मजदूरों का बैठक सीटू कार्यालय जैतहरी में संपन्न हुआ।

बैठक में मजदूरों ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आज मजदूरों का हाल बेहाल है, कठिन मेहनत करने के बाद भी समय पर मजदूरों का मजदूरी नहीं मिलता। मजदूरों ने बताया कि वेदांता पावर प्लांट झारसुगुड़ा उड़ीसा में हम मजदूर 12 जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक लगातार काम किए हैं , किंतु वेदांता पावर प्लांट के ठेकेदार पावर मेंक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा हम 28 मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है ।

सीटू संगठन के द्वारा 7 जुलाई 2022 को वेदांता पावर प्लांट को शिकायत भी किया गया किंतु आज दिनांक तक भुगतान करने के लिए टालमटोल किया जा रहा है । इसी तरह 19 मजदूरों ने दिनांक 14 /7/ 2022 से 1/10/ 2022 तक कार्य किया है जिसका शिकायत 9/ 11 /2022 को किया गया किंतु आज दिनांक तक हम मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। इसी तरह 12 मजदूरों के द्वारा 18/10/ 2022 से 17/11/ 2022 तक वेदांता पावर प्लांट में काम किया है जिसकी शिकायत 21/11 /2022 को किए हैं किंतु मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे हम मजदूरों का बाल बच्चे एवं परिवार भूखों मरने के कगार में हैं। जिससे परेशान होकर हम सभी मजदूर वेदांता पावर प्लांट झाड़सुगुड़ा उड़ीसा 8 दिसंबर को पहुंचकर हर तिराहा चौराहा में भीख मांगेंगे और बताएंगे कि वेदांता पावर प्लांट के ठेकेदार मजदूरों से काम लेना जानते हैं किंतु मजदूरी भुगतान करना नहीं जानते ।

आज हम सभी मजदूर मेहनत करने के बाद भी भूखों मरने के कगार में हैं यदि इतने के बाद भी वेदांता पावर प्लांट के ठेकेदार हम मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं करवाता है तो हम कलेक्टर कार्यालय श्रीपुरा पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर मजदूरी भुगतान करवाए जाने की मांग करेंगे।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि मजदूरों के इस लड़ाई में हमारी यूनियन कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगी।

Related Articles

Back to top button