*सीएमएचओ ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का किया निरीक्षण कायाकल्प कार्य को बेहतर से बेहतर करने के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सीएमएचओ ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का किया निरीक्षण
कायाकल्प कार्य को बेहतर से बेहतर करने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/29 अक्टूबर 2022/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. पांडेय ने दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर से बेहतर कायाकल्प का कार्य करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि कायाकल्प कार्य हेतु प्रदाय की गई राशि का उपयोग शासन के मापदंडों के अनुसार किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संपूर्ण कायाकल्प अभियान के तहत किए गए कार्यों का सत्यापन किया साथ ही लेबर रूम, दवाई स्टोर एवं अस्पताल के अन्य विभागों का भी भ्रमण किया गया। उन्होंने लेबर रूम में कम प्रसव की जानकारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुई उपस्थिति स्टाफ को निर्देशित किया गया
ष आसपास कि आशा कार्यकर्ता आशा सुपरवाइजर की मीटिंग लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रसव केस प्रसव हेतु ले जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अस्पताल का शेष काम तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे अस्पताल धनपुरी कायाकल्प का कार्य किया जा सके। इसी प्रकार जिले कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सभी नोडल अधिकारियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया और शत-प्रतिशत कार्य शासन के मंशा अनुसार करने हेतु संस्था प्रभारी को दिए।