*कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/7 फरवरी 2023/
संयुक्त आयुक्त विकास मंगल सिंह कनेश ने दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में दूर-दराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के घरौला मोहल्ला निवासी प्रभाकर शुक्ला ने आवेदन देकर बताया कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नही रहता और ईलाज कराने के पैसे नही है और दिनोदिन मेरी तबीयत बिगडती जा रही है। उनका कहना था कि मुझे ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने शुक्ला को उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने के निर्दैश संबंधित अधिकारी को दिये। जनसुनवाई में शहडोल जिले के तहसील ब्यौहारी निवासी अजीत गुप्ता ने बताया कि ब्यौहारी के बार्ड क्रं 5 का पुस्तेनी निवासी हूं।
उन्होंने बताया कि बड़े भाई के नाम से स्वीकृत पी. एम. आवास योजना अन्तर्गत अपने पट्टे आराजी के ग्राम सौहारी स्थित आराजी खतरा नं. 207/1/3/1रकाश 0.173 जूज रकवा 15×70 वर्गफिट पर आबादी क्षेत्र के आराजी पर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की नियत से तहसील ब्यौहारी में मदस्थ स्थानीय ब्यौहारी निवासी लल्लू प्रजापति एवं उसके सहयोगी द्वारा दिनाक 04/2/2023 को सुबह लगभग 9:00 बजे लाठी, हाकी तलवार, फावडा लेकर अपने सहयोगी गुड्डो के साथ आकर अभद्र गाली देकर एवं हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते हुए प्रार्थी परिवार जनों को परेशान करने के योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य को रोक रहा था।
मना करने पर नहीं मानता तथा धमकी दे रहा था कि तहसीलदार एवं थानेदार मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है मैं तुम्हे जेल भिजवा दूंगा ऐसी धमकी देकर एवं थाना ब्यौहारी में जाकर मेरे ऊपर सड़ा सर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया है और प्रार्थी लल्लू प्रजापति के ऊपर थाना ब्यौहारी में उक्त आशय की रिपोर्ट करने गया किन्तु प्रार्थी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उनका कहना था कि मेरी रिपोर्ट लिखी जाए कार्यवाही की जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने पुलिस अधीक्षक शहडेाल की ओर आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम अन्य आवेदनों पर भी जनसुनवाई की गई।