*राजस्व विभाग अधिकारी समय पर करें राजस्व वसूली – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

राजस्व अधिकारी समय पर करें राजस्व वसूली – कलेक्टर
राजस्व सेवा अभियान को बनाए सार्थक – कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/20 अक्टूबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व बकाया की वसूली अभियान चलाकर पूर्ण करें तथा जिले में चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाकर उसे सार्थक रूप प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व सेवा अभियान जो अनवरत चल रहा है
उसमें सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत ऋण पुस्तिका का वितरण, नक्शा तरमीम, केवाईसी प्रकरणों का निराकरण, अविवादित नामातंरण, फौती नामांतरण, खसरा अपडेशन, नियमानुसार डायवर्सन आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए। साथ ही की गई निराकरण की कार्यवाही राजस्व पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। राजस्व अधिकारी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में आयोजित शिविरों शासन द्वारा निर्धारित सभी 38 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। राजस्व प्रकरणों का निराकरण भी शिविरों में कराकर पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाए। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सभी पात्र किसानों को समय पर मिले कोई भी प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र आदि प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा, ब्यौहारी नरेन्द्र सिंह, जिला कोषालय अधिकारी आर.एम. सिंह, जैतपुर ज्योति सिंह परस्ते, तहसीलदार भरत सोनी, मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।




