*संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा समिति अनूपपुर के द्वारा लगातार 9 वें दिन क्रमिक अनशन एवं भूख हड़ताल जारी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा समिति अनूपपुर के द्वारा लगातार 9 वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल जारी*
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर :- विकास सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
जैतहरी/संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के तत्वाधान में किसान विरोधी काला कानून को वापस करवाए जाने की मांग को लेकर बस स्टैंड जैतहरी में क्रमिक भूख हड़ताल नौवां दिन जारी है ।आज क्रमिक भूख हड़ताल में झुम्मे लाल राठौर ,नागेश्वर प्रसाद राठौर, एवं मन्नू लाल गौड़ बैठे हैं । आंदोलनकारियों का मांग है कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं लिया जाता, मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा प्रभावित खातेदारों, अतिक्रमको, एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास नीति 2002 में दिए गए शर्तों के अनुसार नौकरी नहीं दी जाती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड रजन कुमार राठौर के विरुद्ध राजनैतिक साजिश के तहत कायम फर्जी मुकदमा को रद्द नहीं किया जाता, माह सितंबर 2020 से मोजर बेयर पावर प्लांट के द्वारा किसानों को मिलने वाली लाभ डेरी लाभांश, पेंशन, एवं भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है जिसको भुगतान नहीं की जाती, ग्राम पंचायत धन गवा पूर्वी प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्रता सूची का प्रकाशन नहीं किया जाता रवि के फसलों का जोकि अतिवृष्टि के कारण वर्ष 2020 में पूर्णत नष्ट हो गया था का मुआवजा की भुगतान नहीं किया जाता, सहित अन्य 11 मांगों को पूरा नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा । उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने दीया ।