*ग्राम पंचायत बेरमा की स्कूलों में शिक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर शिक्षकों की पाई गई घोर लापरवाही*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचायत बेरमा की स्कूलों में शिक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर शिक्षकों की पाई गई घोर लापरवाही*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरमा में राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की पत्रकारों ने पहुंच कर जानकारी ली तो शिक्षकों ने लापरवाही दिखाते हुए नजर आए सबसे बड़ी बात तो यह है प्राथमिक एवं माध्यमिक क्लास के सामने लगा है कचरे का अंबार जब टीचरों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है
सरपंच करवाएं यहां की साफ सफाई लेकिन सरपंच के द्वारा कहां गया की टीचरों के द्वारा जानकारी मिलेगी ही नहीं तो हम क्या साफ सफाई करवाएंगे इतनी थोड़ी सी जिम्मेदारी तो साफ सफाई को लेकर टीचरों को भी बन रही है और तो और प्राथमिक के चौथी क्लास में टीचर का पता ही नहीं बच्चे भेड़ बकरी की तरह बैठकर क्लास में चिल्ला रहे हैं जब बच्चों से जानकारी ली गई तो बच्चों ने कहा टीचर तो आते हैं लेकिन कभी टाइम से नहीं आते कभी 11:00 बजे कभी 12:00 बजे के लगभग आते जाते रहते हैं और कभी कभी तो ऐसा होता है क्लास में टीचर जाते ही नहीं है और बच्चे बैठकर ऐसे टाइम पास कर रहे हैं
सोचिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार शासकीय स्कूलों को लेकर इतने बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन यह टीचर की लापरवाही आखिर कब तक बच्चों का भविष्य खिलवाड़ करते रहेंगे यदि जानकारी टीचरों से लेना चाहा तो टीचर पर बात तो जानकारी देते ही नहीं है और जानकारी देते भी है तो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं कह देते हैं टीचर नहीं आता हम क्या करें आखिर क्या होगा बच्चों के भविष्य का यही राजनीतिक नेता कहते हैं कि बच्चे हमारे देश का गौरव हैं एवं शान है
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना का मतलब टीचरों को समझ नहीं आता यह सायद वह भूल रहे हैं कि जो हमें शासन के द्वारा तनख्वाह दी जाती है वह बच्चों को शिक्षा देने के लिए ही मिल रही है या कि नहीं कुर्सी में बैठकर दिन भर कुर्सियों को तोड़ते रहे ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर जिला प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसे अपनी हरकतें शिक्षक न कर सके और बच्चों का भविष्य बन सके क्योंकि बच्चे हमारे देश की शान है