*ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई में स्वच्छ मिशन के तहत, चलाया गया स्वच्छता अभियान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई में स्वच्छ मिशन के तहत, चलाया गया स्वच्छता अभियान*
( संभागीय ब्यूरो चीफ ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ ( राजेश चौधरी की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश जिला अनुपपुर जैतहरी/जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में इन दिनों स्वच्छता और साफ – सफाई का कार्य जोरों से अपनी गति पकड़ी हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने जो स्वच्छ भारत मिशन कि नींव रखी थी वह आज किस तरह से नागरिकों को जागरुक कर रहा है वह पंचायतों में देखने को मिल रही है।

साफ – सफाई को लेकर युवाओं और ग्रामीणों में जो उमंग और अपने ग्राम को साफ -सुथरा रखने का जुनून जागा है इसमें मुख्यमंत्री चौहान का भी अहम भूमिका रहा है। जबसे मुख्यमंत्री चौहान ने भी मुख्यमंत्री जन अभियान योजना के तहत कार्यों को कराने कि मुहिम छेड़ी है तबसे ग्रामीणों में अधिक जागरूकता देखने को मिली।

ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच और सचिव ने इसी क्रम में कार्य करना शुरू किया जो अब – तक काफी सराहनीय कार्य रही है।
सरपंच के साथ युवाओं का भी सहयोग काफी तेजी से मिल रही है। जिससे ग्राम को स्वच्छ बनाने में पड़रिया एक कदम है। सचिव रमाकांत तिवारी,रोजगार सहायक ममता राठौर, सरपंच भूपेंद्र सिंह के प्रयास से ग्राम पंचायत पड़रिया में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जैसे साफ – सफाई और मुख्यमंत्री की योजनाओं को बताना और लोगों को जागरूक कर जागरूकता अभियान को जन – जन तक पहुंचाकर पात्र हितग्राहियों को शासन के योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सर्वश्रेष्ठ कार्य बन गया है।
इसी क्रम में पंच चेतन सहयोगी ईश्वर प्रसाद राठौर ने भी पंचायत में विकास को लाने कि ओर अग्रसर हो चुके हैं और अपने वार्ड के साथ ही पंचायत में विभिन्न स्थानों पर साफ – सफाई कराने को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाने में दिखे। इसके साथ ही पत्रकारों और पत्रकार जगत के विकास सिंह राठौर के साथ ही कई पत्रकारों का साथ मिल रहा है।




