*भोपाल नगर की कोलार परियोजना अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र सलैया में पोषण माह के अंतर्गत मंगल दिवस गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ।*
भोपाल मध्यप्रदेश

*भोपाल नगर की कोलार परियोजना अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र सलैया में पोषण माह के अंतर्गत मंगल दिवस गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ।*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
पोषण माह के अंतर्गत कोलार आगनबाड़ी में गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न
महिलाओं को विशेष खानपान और देखभाल के संबध में जानकारी दी गई
भोपाल नगर की कोलार परियोजना अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र सलैया में पोषण माह के अंतर्गत मंगल दिवस गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिला श्रीमती पूजा जाटव श्रीमती चमेली भागवत की गोद भराई की गई। इस दौरान समुदाय के लोगों को गर्भावस्था के दौरान शीघ्र पंजीयन एवं प्रसव पूर्व स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल तथा धात्री माताओं को पोषण देखभाल एवं सर्वोत्तम स्तनपान के बारे में समझाया गया। गर्भवती और धात्री महिला के परिवार के सदस्यों के साथ पोषण चौपाल भी लगाई गई।
कार्यक्रम में पौष्टिक भोजन व तिरंगा थाली के बारे में जानकारी दी गई और इसके साथ ही चली आ रही भ्रांतियों और गलतफहमी को भी दूर किया गया।। गर्भावस्था के दौरान सही देखभाल पोषण और खानपान के बारे में बताया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में गर्भवती धात्री महिलाएं बच्चे, आस पास के रहवासी संघों के लोगो के साथ मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने भी अपनी सहभागिता की। संस्था की अंजिता शभलोक, निकिता बोर कुटे, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीश्री उमेश सिंह एएसओ श्री सुनील गोयल, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा नोनेरिया सहित कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।