*रमदहा जलप्रपात नदी में डूबने से लगभग 6 की हुई दर्दनाक मौत, तीन मृत घोषित / पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
कोरिया जिला मध्यप्रदेश

*रमदहा जलप्रपात नदी में डूबने से लगभग 6 की हुई दर्दनाक मौत, तीन मृत घोषित / पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
(कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के जनकपुर क्षेत्र रमदहा जलप्रपात में कल दिनांक 28 अगस्त को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के बैडन क्षेत्र के निगाही ग्राम थाना नवा नगर से पिकनिक मनाने आए 14 लोगो का समुह रमदहा जलप्रपात पहुचे थे जिसमें 8 महीला एवं बच्चीयां और 6 पुरूष थे. जहां जलप्रपात में डूबने वालों में श्वेता सिंह उम्र 22 वर्ष हिमांशु सिंह उम्र 18 वर्ष, श्रद्धा सिंह उम्र 14 वर्ष, अभय सिंह उम्र 22 वर्ष, ऋषभ सिंह उम्र 24 वर्ष, सुलेखा सिंह उम्र 22 वर्ष, रत्नेश सिंह उम्र 26 वर्ष.

जहां स्थानीय लोगों की मदद से रत्नेश सिंह और ऋषभ सिंह के शव को पानी से बाहर निकाला जा चुका है, वही डूबने वाली महिला सुलेखा सिंह का उपचार जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
अभी तक चार लोगों का पता नही चल पाया है पानी तेज होने के कारण
*कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट*




