*राजनीतिक एवं दबंगों के आगे थाना देहात में नहीं हुई सुनवाई, तो महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*राजनीतिक एवं दबंगों के आगे थाना देहात में नहीं हुई सुनवाई, तो महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला ब्रेकिंग न्यूज़
जिला सतना तहसील मैहर देहात नादन जुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत मामला दो पक्षों में विवाद है दिनांक 6,8 2022 रात के 12:00 बजे दबंगों के द्वारा घर के अंदर घुस के लाठी-डंडों से मारा गया पीड़ित परिवार फूलमती पटेल पति अमर कुमार पटेल मारने वाले रामलाल पटेल पिता छोटकाई पटेल बाबू पटेल पिता छोटेलाल पटेल गयाराम पटेल पिता छोटेलाल पटेल पुरुषोत्तम पटेल पिता गयाराम पटेल सुखेंद्र पटेल पिता बाबू पटेल राजकुमार पटेल पिता सत्यवान पटेलनिवासी ग्राम झाली थाना देहात के हैं
पीड़ित परिवार फूलमती पटेल पति अमर कुमार पटेल माता समन बाई पटेल पहुंचे सतना एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि जुरा सरपंच रामाकांत पटेल के द्वारा थाना देहात में पैसे देकर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की जा रही है
लेकिन पीड़ित परिवार ने मैहर एसडीओपी एसपी ऑफिस मैं जाकर लगाई न्याय की गुहार और कहां की नेतागिरी करके मेरे पति को दो बार पुलिस के हवाले करवा चुके हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं
इसलिए मैं एसपी ऑफिस में आकर ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज करा कर एसपी साहब के द्वारा कहां गया कारवाही होगी और संबोधित किया गया
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से राजमणि पांडे की रिपोर्ट✍️✍️✍️