*शिविर आयोजित कर मानसिक रोगियों एवं नशा मुक्ति के संबंध में दी गई लोगो को जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शिविर आयोजित कर मानसिक रोगियों एवं नशा मुक्ति के संबंध में दी गई लोगो को जानकारी
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/10 अक्टूबर 2021/
“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम अंतर्गत प्रधान एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष व्ही.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मानसिक रोगियों, नालसा की योजनाओं,नशा मुक्ति अभियान एवं एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर एवं वृहद मेला कार्यक्रम दिन रविवार दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को ग्राम बनासी तहसील ब्योहारी जिला शहडोल में आयोजित किया गया।
आयोजित शिविर में मानसिक रोगियों के संबंध में अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनूप त्रिपाठी ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रारंभिक अवस्था में ही इलाज कराना चाहिए, देर करने पर यह समाज का बोझ बन जाता है, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
मानसिक रूप से बीमार बच्चे को पहचानना कठिन है इसलिए इलाज में समस्या होती है। इस क्षेत्र में विज्ञान ने काफी प्रगति की है। अब गर्भस्थ शिशु का ही पूरा चेकअप हो सकेगा और प्रभावित अंग का बेहतर उपचार किया जा सकेगा। वर्तमान समय में हीन भावना से ग्रसित बच्चे व युवा मानसिक रूप से बीमार के शिकार हो रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए प्राधिकरण द्वारा अधिकार प्राप्ति को लेकर मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसी प्रकार शिविर में नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशा करने से परिवार की छवि खराब होती है और परिवार में गलत वातावरण पैदा होता है इसलिए हमें अपने देश, प्रदेश सहित अपने परिवार में गलत वातावरण पैदा न करने हेतु हमें नशा मुक्त होना होगा और नशा के प्रति खुद जागरुक होकर दूसरों को जागरुक करना होगा। उन्होंने शिविर में नालसा की योजनाओं, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी, सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, फॉरेस्ट विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक कल्याण एवं न्याय विभाग, जनपद पंचायत ब्योहारी विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पैरा लीगल वालंटियर तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।