*निर्धारित लक्ष्य से अधिक पंजीयन क्षेत्रों में 5 से 25% तक पंजीयन शुल्क में होगी वृद्धि*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
निर्धारित लक्ष्य से अधिक पंजीयन क्षेत्रों में 5 से 25% तक पंजीयन शुल्क में होगी वृद्धि
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/7 मार्च 2023/
विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर वंदना वैद्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र की उपस्थिति में दिन मंगलवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल सहित अन्य समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में 5 से 10% तक प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के ग्रामीण क्षेत्र में 20 एवं शहरी क्षेत्र में 7, 10 से 20% तक ग्रामीण क्षेत्र में 21 शहरी क्षेत्र में 1 तथा 20 से 25% तक ग्रामीण क्षेत्र के 26 लोकेशन कुल 75 शामिल किए गए हैं। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तावित वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष हेतु जिले की अचल संपत्तियों के मूल्य का निर्धारण करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
जिसमें उप जिला मूल्यांकन समिति सोहागपुर, जयसिंहनगर, ब्यौहारी के प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति के अनुमोदन हेतु रखे गए। जिसे केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को बाजार मूल्य संबंधी अनंतिम प्रस्ताव गाइडलाइन वर्ष 2023-24 हेतु अनुमोदन के लिए प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोहागपुर के कुल 1028 लोकेशन जिसमें ग्रामीण 426 तथा शहरी 602 शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार उप जिला मूल्यांकन समिति ब्यौहारी के कुल कुल 220 लोकेशन संख्या ग्रामीण 153 तथा शहरी 67 तथा जयसिंहनगर के कुल 251 लोकेशन में से ग्रामीण 220 तथा शहरी 31 शामिल है।