*दिव्यांग भाइयों की सुध लेने वाला कोई नहीं, शासन प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई सुविधाएं*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*दिव्यांग भाइयों की सुध लेने वाला कोई नहीं, शासन प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई सुविधाएं*
(पढ़िए सरगुजा संभाग से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला भरतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वाही के ग्राम घुघरी में दिव्यांगों की मदद के लिए सरकार योजनाएं चलाने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल में इस्का लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है, इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है।दिव्यांगों को राहत देने के लिए पेंशन, कृत्रिम अंग वितरण करने के साथ कई योजनाएं चला रही हैं। मगर इनका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि शासन द्वारा दिव्यांगों को प्रतिमाह ₹500 दिया जाना है। मगर इसके लिए भी यह दिव्यांग दर दर की ठोकर खा रहे हैं और इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बड़वाही के ग्राम घुघरी में नागेन्द्र कुमार पनिका जो कि 42% दिव्यांग है।जिसकी उम्र 20 वर्ष एवं उसका छोटा भाई संदीप पनिका 65% दिव्यांग है जिसकी उम्र 19 वर्ष है । ये दोनों बच्चे ना चल पाते हैं और ना ही खड़े हो पाते हैं इतना ही नहीं स्पष्ट बोल भी नहीं पाते हैं। मगर इन दिव्यांगों की सुध शासन और प्रशासन दोनों नहीं ले रहे हैं। जबकि इन दिव्यांग भाइयों के परिजनों के द्वारा कई बार संबंधित विभाग में आवेदन दिया जा चुका है किंतु शासन की योजनाओं का लाभ इनको अब तक नही मिल पाया है, ना ही पेंशन और ना ही कोई सुविधाएं।
इन दोनों दिव्यांगों के बड़े भाई विजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मेरे भाई न खड़े हो पाते हैं ना चल पाते हैं इन्हें अन्य क्रियाओं के लिए भी उठा कर ले जाना पड़ता है। जबकि पंचायत स्तर पर भी कई बार फार्म जमा किया गया मगर इन दिव्यांगों का नाही पेंशन चालू हुआ और ना ही किसी योजना का लाभ मिल रहा है। परिजनों द्वारा प्रशासन शासन और कोरिया कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक से मांग की है की इनके जीवन निर्वहन के लिए उनकी पेंशन योजना चालू करवाई जाए जिससे इनकी छोटी मोटी जरूरतें पूरी हो सके और इन्हें दिव्यांगों के लिए बनाए गए योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।