*प्रेक्षक ने मतदान सामग्री वितरण और मतदान केंद्रों को देखा*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*प्रेक्षक ने मतदान सामग्री वितरण और मतदान केंद्रों को देखा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय के लिए जे.एस. मण्डलोई को पन्ना जिले का निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के संपर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व प्रातः काल में पॉलीटेक्निक कॉलेज पन्ना में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम जेपी धुर्वे, तहसीलदार पन्ना दीपाली जाधव की उपस्थिति में मतदान सामग्री के वितरण को देखा।
इसके पश्चात अजयगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीओपी अजयगढ़ अजय बाघमारे, थाना प्रभारी अजयगढ़ हरिसिंह ठाकुर की उपस्थिति में मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा मतदान केंद्र क्रमांक 169 केवटपुर को देखा।
बड़ागांव के मतदान केंद्र 172, 173 और ग्राम जनवार के मतदान केंद्र 57 का अवलोकन भी किया गया। मतदान केंद्र पर पहुँच चुके मतदान दलों की व्यवस्थाओं को देखा और उपस्थित ग्राम सचिव और रोजगार सहायक को आवश्यक सुझाव दिए। मतदान दलों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान कराने को कहा गया।