जिला में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वीएसटी दलों का किया गया गठन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वीएसटी दलों का किया गया गठन
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 29 अगस्त 2023/आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो सर्विलास टीमों (वीएसटी) का गठन कर दिया है। सभी वीएसटी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में उपस्थित होकर उनके निर्देशन में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों, सभाओं, जुलूस आदि का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करेगी, और आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी कर सीडी एवं क्यू सीट तैयार कर अपने रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेगी।
वीडियो सर्विलास टीम के लिए वीडियो ग्राफर पृथक से उपलब्ध कराये जायेंगे।
वीएसटी के नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में रखा गया है। जिसमें वीएसटी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विधानसभा क्षेत्रवार गठित वीडियो सर्विलास टीम में चित्रकूट विधानसभा 61 के लिए उपयंत्री हमदम द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 लोकेश चौधरी, विधानसभा 62 रैगांव के लिए उपयंत्री वेदनारायण द्विवेदी और सहायक ग्रेड-3 रामलाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिए उपयंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक ग्रेड-3 शिवाकांत त्रिपाठी, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद के लिए पीसीओ बृजेन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-3 पुरुषोत्तम शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के लिए पीसीओ रामलाल रावत और सहायक ग्रेड-3 अखिलेश राय, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन के लिए पीसीओ उमेश गौतम और सहायक ग्रेड-3 भूपेन्द्र सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिए पीसीओ संतोष गुप्ता और सहायक ग्रेड-3 दिनेश पाण्डेय को वीडियो सर्विलास टीम प्रमुख के रूप में रखा गया है।