*नगर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नगर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/14 जून 2022/
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर गौरव दिवस के अवसर पर दिन मंगलवार को स्थानीय मानस भवन में कलेक्टर एवं जिला महिला समिति की अध्यक्ष वंदना वैद्य के निर्देशन में महिला मंडल समिति शहडोल के द्वारा जिले के प्रतिभाशाली गायकों एवं नृत्य कला में पारंगत नृत्यगायनाओं को उनकी प्रतिभा को मंच में प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं उसे और निखारने के उददेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
आज से 14 वर्ष पूर्व 14 जून को ही शहडोल संभाग बना था, इसलिए इस गौरव दिवस का महत्व शहडोल संभागवासियों के लिए बहुत की विशेष है और शहडोल संभाग के सभी लोग गौरव दिवस के अवसर पर विशेष दिवस को बहुत अधिक उत्साह एवं उमंग से मनाते हुए अपनी सहभागिता निभा रहे है। आज आयोजित कार्यक्रम में 11 नृत्यगायनाओं एवं 34 गायकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिले के संगीत एवं नृत्य कलाओं में पारंगत निर्णायक मंडल ने मुनीन्द्र मिश्रा, जीतेन्द्र तिवारी, संजीत तिवारी शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, पार्षद अनुराग शुक्ला सहित जिला महिला समिति की सचिव संगीता दुबे एवं बड़ी संख्या में संगीत एवं नृत्य में रूचि रखने वाले लोग तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोनल भागदेव ने किया।