*बिजुरी में चल रहे रामलीला में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

बिजुरी में चल रहे रामलीला में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत कई वर्ष से रामलीला का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से निवास करने वाले कलाकारों द्वारा किया जाता रहा लेकिन वही विगत 2 वर्षों से देश में फैली कोरोनावायरस बिमारी को देखते हुए रामनाम की लीला का आयोजन बिजुरी की धरा पर नहीं हो पाया लेकिन वही सरकार के लगातार किये गए प्रयास से स्थिति में सुधार होते ही बिजुरी वार्ड क्रमांक 2 और 3 में निवासरत रामलीला प्रेमियों द्वारा रामलीला मंडली को बिजुरी नगर की धरा पर बुलाया गया व रामलीला का आयोजन माईनस डबल स्टोरी बिजुरी में माखन चंद्रा मो. हुसैन व आजाद भगत सिंह उत्सव समिति द्वारा कराया गया।
रामलीला मंडली में 12 कलाकार रहे सामिल
रामलीला की सफलता का श्रेय संचालन करने वाले व्यास सूत्राघार पर निर्भर करती है क्योंकि वह संवादों की गत्यात्मकता तथा अभिनेताओं को निर्देशीत करता है साथ ही रंगमंचीय व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाता हैं रामलीला के प्रांरभ में एक निश्चित विधि स्वीकृत होती हैं जिसमें स्थान-काल-भेद के कारण विधियों में अंतर लक्षित होता है वही भगवान के मुकुटों के पूजन से तो कहीं अन्य विधान से होता है व रामलीला के अंत में आरती होती हैं।
सीता स्वयंवर का मनमोहक रहा दृश्य
रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया लीला के दौरान धनुष यज्ञ, लक्ष्मण-परशुराम संवाद तथा प्रभु श्री राम सीतामाता के विवाह का मनोहारी दृश्य देखकर दर्शक गद्गद हो गए लीला मंचन के दौरान सीता पुष्प वाटिका में पूजा करने जाती है और सखी से कहती है ‘पूजन को अंबे गौरी, चलियो सखी सहेली’वहीं सीता माता को देख कर लक्ष्मण भाई श्रीराम को सीता की सुंदरता के बारे में बताते हुए कहते हैं ‘तनिक निहारो तुम जानकी की छवि भैया।
समापन के उपरांत कराया गया भंडारा
कई दिनों से चल रहे रामलीला के समापन के उपरांत भाजपा जिला मंत्री माखन चंद्रा और समाजसेवी मोहम्मद हुसैन मनोज तिवारी राहुल पनिका ऋषिकेश पटेल पारस कुमार आशीष तिवारी शिवप्रसाद मुकेश सिंह बालमुकुंद मिश्रा कुलदीप लखन पनिका संजू दीवान राजा पाटकर अमन पाटिल कृष्णा पाटकर भीम आशु राजू ठाकुर दुर्गा साहनी संजय सिंह अर्जुन सिंह उमेश शोलू मनोज सिंह और कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन एवं श्री राम जी का भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाला गया व श्री राम जानकी का विवाह विधि – विधान से और बड़े ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह वार्ड नं.30पार्षद सहबिन पनिका,राजा सिंह दुकालू राकेश पटेल बाबूलाल वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह के साथ ही हजारों श्रद्धालुगण शामिल रहे।