Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र, जुलूस एवं रैली की अनुमति हेतु एसडीएम अधिकृत*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र, जुलूस एवं रैली की अनुमति हेतु एसडीएम अधिकृत

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

अनूपपुर/1 जनवरी 2023/

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार 23 जनवरी 2023 को नगर परिषद जैतहरी में मतदान सम्पन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इस निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आम सभा, जुलूस, रोड शो एवं रैली आयोजित करने तथा ऐसे कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) के उपयोग करने की अनुमति हेतु राजनैतिक दल व विभिन्न संगठनों द्वारा आवेदन किए जायेंगे।

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने उक्त कार्यक्रमों के संबंध में अनुमति हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग एवं म.प्र. कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत निर्धारित प्रारूप में अनुमति प्रदान करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अधिकृत किया है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देशित किया है कि सभाओं की अनुमति दिनांक, सभा का स्थल एवं समय का स्पष्ट उल्लेख किया जावे तथा सभा के लिए ध्वनि विस्तारकों के 1/4 वॉल्यूम में (ध्वनि स्तर परिवेशी ध्वनि 10 डेसीबल के अनधिक) पर लिखित अनुमति दे सकेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभाएं आयोजित करने की अनुमति प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे के मध्य होगी। जुलूस एवं रैली की अनुमति में जुलूस किस समय व किस स्थान से प्रारंभ होगा व कौन-कौन से मार्ग से गुजरेगा तथा किस स्थान व समय पर समाप्त होगा, उसका स्पष्ट उल्लेख किया जाए। सभा एवं जुलूस की अनुमति देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि दो राजनैतिक दलों को एक ही समय में एक ही स्थान पर सभा की अनुमति नहीं दी जावे। साथ ही राजनैतिक दलों की सभाओं के बीच कम से कम दो घंटे का अंतर रखा जाए, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी शासकीय, अशासकीय स्कूल के खेल मैदान, परिसर में सभा की अनुमति नहीं दिया जाना है।

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनैतिक दलों के आवेदन प्राप्त होते ही उस पर प्राप्ति का समय व दिनांक तत्काल दर्ज करेंगे तथा जिस राजनैतिक दल द्वारा पहले आवेदन पत्र दिया गया है, उसे पहले अनुमति देने बावत् विशेष ध्यान रखा जावे। इस हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने कार्यालय में एक पंजी संधारित करेंगे, जिसमें आवेदन का दिनांक व समय तथा आवेदक का नाम व संबंधित पार्टी के नाम की प्रविष्टि की जावे तथा उसी के सामने संबंधित पार्टी के सभा, जुलूस हेतु दी गई अनुमति का स्थान व समय भी दर्ज किया जावे, जिससे अन्य किसी पार्टी को उसी समय व स्थान पर सभा, जुलूस आयोजित करने संबंधी अनुमति न दी जा सके।

Related Articles

Back to top button