*जनपद पंचायत अनूपपुर जनपद सदस्य पद हेतु चंद्रवती रवि सबसे आगे*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जनपद पंचायत अनूपपुर जनपद सदस्य पद हेतु चंद्रवती रवि सबसे आगे
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जमुना / कोतमा
आगामी जुलाई माह में मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरगर्मी तेज हो गई है और पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन पत्र भी दाखिल हो गया है और इस पद पर निर्वाचित होने के लिए प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर प्रचार कर मतदाताओं के पास अपना माथा टेक कर व हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 3 बदरा से सुयोग कर्मठ जुझारू महिला प्रत्याशी चंद्रवती रवि भारती का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है और वे अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही हैं ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 3 बदरा से जनपद सदस्य की महिला प्रत्याशी चंद्रावती रवि जिनका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है
वह घरेलू ग्रहणी महिला है और इनके पति रवि भारती श्रमिक नेता है जो हर समय श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने मे लगे रहते हैं रवि भारती एक मिलनसार मृदुभाषी सरल स्वभाव व हर वर्ग के लोगों में इनकी अच्छी खासी पकड़ है इनकी पत्नी चंद्रावती को बदरा की जनता ने इस बार इन्हें चुनकर सेवा का मौका देने का अवसर प्रदान करना चाह रही है खैर चुनाव कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं जिसमें चंद्र वती सबसे आगे हैं और आम मतदाता का रुझान भी इनके पक्ष में है।